Happy Birthday Bharti Singh: इंडस्ट्री की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने बेबाक अंदाज और कड़ी मेहनत के दम पर भारती ने खूब नाम कमाया है। वो न सिर्फ खुद हंसती हैं बल्कि लोगों को भी खूब हंसाने का काम भी करती हैं। अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाली भारती के पास आज शोहरत और दौलत दोनों है। बहुत कम लोग जानते होंगे कि भारती (Bharti Singh) ने अपनी जिंदगी में वो दिन भी बिताए हैं जब उन्हें नमक-रोटी खाकर गुजारा करना पड़ता था। कम उम्र में ही पिता को खोने के बाद उनके परिवार ने और उन्होंने काफी दुख झेला है। हालांकि, बेहतर जीवन का सपना देखते हुए भारती (Bharti Singh) ने एक बतौर कॉमेडियन लोगों को हंसाने के लिए अपने करियर की शुरुआत की। आज भारती सिंह (Bharti Singh) के 39वें जन्मदिन के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
जानें भारती सिंह से जुड़ी ये बातें
1. भारती सिंह (Bharti Singh) का जन्म 3 जुलाई 1984 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पंजाब से ही की। उनकी माता का नाम कमला सिंह है। रील लाइफ में सबको हंसाने वाली भारती की रियल लाइफ में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब वह 2 साल की थीं और उनके सिर से पिता का साया उठ गया।
और पढ़े: भारती सिंह ने बेटे लक्ष्य को लेकर जताई इच्छा; कहा, ‘मैं चाहती हूं बेटे की वजह से हो इन्सल्ट!’
2. पिता के निधन के बाद भारती सिंह की मां ने अपने बच्चों का पालन पोषण किया। भारती की मां घर चलाने के लिए एक फैक्ट्री में काम करती थीं। कभी-कभी तो घर की हालत ऐसी हो जाती थी कि पेट भरने को भी नसीब नहीं होता था। एक इंटरव्यू के दौरान भारती (Bharti Singh) ने बताया था कि, आर्थिक तंगी के कारण उनकी मां उन्हें कोख में ही मार देना चाहती थीं लेकिन उन्होंने अपना इरादा बदल दिया और बेटी को जन्म दिया।
3. भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो से की थी। इस शो में सेकंड रनर अप रही भारती लल्ली के किरदार में नजर आई थीं। इसके बाद कॉमेडियन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने इंडियन गॉट टैलेंट, इंडियाज बेस्ट डांसर, कॉमेडी नाइट्स बचाओ, डांस दीवाने जैसे कई शो होस्ट किए हैं। इतना ही नहीं कॉमेडी की दुनिया में अपना नाम बनाने वाली भारती सिंह हिंदी, पंजाबी और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी 786 और सनम रे में भी भारती (Bharti Singh) ने काम किया है।
4. कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 3 दिसंबर 2017 को हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी के बंधन में बंधी। हर्ष लिंबाचिया पेशे से एक स्क्रिप्ट राइटर, प्रोड्यूसर और होस्ट हैं। भारती और हर्ष की मुलाकात कॉमेडी सर्कस शो के दौरान हुई थी और इसी शो से उनके प्यार की शुरुआत हुई। फिलहाल दोनों ने 3 अप्रैल 2022 को अपने बेटे का स्वागत किया है और पैरेंटहुड इंजॉय रहे हैं।
और पढ़े: भारती सिंह ने बॉडी शेमिंग का दिया जवाब; कहा, “मैं जैसी हूं अच्छी हूं”!
गौरतलब है कि, बचपन से ही आर्थिक तंगी झेलने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर खूब नाम और पैसा कमाया है। आज एक समय में भारती करोड़ों की मालकिन हैं। जानकारी के मुताबिक, भारती सिंह (Bharti Singh) की कुल संपत्ति करीब 23 करोड़ रुपये है।