बरखा बिष्ट ने शादीशुदा जिंदगी के बारे में तोड़ी चुप्पी, जल्द ही इंद्रनील सेनगुप्ता से लेगी तलाक!
शादी के 15 सालों बाद होंगे अलग!

टीवी जगत की जानी मानी जोड़ी बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक माने जाते थे। दोनों की केमिस्ट्री उनके फैन्स को काफी शानदार लगती है। लेकिन कुछ सालों से बरखा और इंद्रनील के रिश्ते के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। साल 2008 में शादी के बंधन में बंधने वाले बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता जल्द ही एक-दूसरे से अलग होने वाले हैं। छोटे पर्दे की सबसे चर्चित जोड़ी रही बरखा और इंद्रनील का रिश्ता अब 15 साल बाद अलग होने की कगार पर है। इस बीच एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने अपने तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
View this post on Instagram
कितनी मस्त है जिंदगी, प्यार के दो नाम: एक राधा एक श्याम नाम, डोली सजा के और श्रीमान श्रीमती फिर से जैसे शो में काम करने वाली एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने टीवी जगत में लंबा सफर तय किया है। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। आज भी उनकी फैन्स फॉलोइंग काफी अच्छी है। हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में चीजें कुछ ठीक नहीं चल रही हैं, वो जल्द ही अपने पति इंद्रनील सेनगुप्ता से तलाक लेने वाली हैं। बरखा ने हाल ही में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है। बरखा बिष्ट ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान इंद्रनील सेनगुप्ता से तलाक लेने के बारे में बात कही। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि ये फैसला उनकी जिंदगी के सबसे कठिन फैसलों में से एक है।
और पढ़े: सानिया मिर्जा संग तलाक की ख़बरों पर बोल पड़े शोएब मालिक, कर रहे पत्नी को मिस!
View this post on Instagram
इसी इंटरव्यू में बरखा ने अपनी 11 साल की बेटी का जिक्र करते हुए कहा कि, वो एक सिंगल मदर हैं और मीरा उनकी जान है। आगे अपने काम के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि, वो ओटीटी प्लेटफार्म पर अच्छा काम कर रही हैं साथ ही टीवी और फिल्मों में अच्छे प्रोजेक्ट्स के लिए हमेशा तैयार हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले खबर आई थी कि बरखा एक्टर-प्रोड्यूसर आशीष शर्मा को डेट कर रही हैं। आशीष शर्मा पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया में नजर आए थे।
बरखा और इंद्रनील इस शो में आए थे नजर
बरखा के काम की बात करें तो एक्ट्रेस कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। बरखा हाल ही में शादी मुबारक, परमावतार श्री कृष्णा जैसे टीवी शो के अलावा फिल्म रामलीला और विलेन में नजर आई थीं। वहीं इंद्रनील सेनगुप्ता को निमकी मुखिया, श्रीमद्भागवत महापुराण और महारक्षक : देवी जैसे शोज में काम किया है। पिछले कई सालों से एक्टर को बंगाली फिल्मों में भी देखा गया है।
View this post on Instagram
;
और पढ़े: रेणुका शहाणे ने इस वजह से लिया था पहले पति विक्रम से तलाक, सालों बाद तोड़ी चुप्पी!
गौरतलब है कि, बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता साल 2005 में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधें थे। दोनों की एक 11 साल की प्यारी सी बच्ची भी है। बरखा और इंद्रनील के अलग होने की खबर से उनके चाहने वालों और फैन्स को बड़ा झटका लगा है। हालांकि अब तक इंद्रनील सेनगुप्ता ने इस बारे में खुलकर बात नहीं की है।
First Published: April 26, 2023 5:11 PM