हाल ही में बड़े अच्छे लगते है के सीजन 2 ने दर्शकों से विदा ले लिया है। टेलीविजन का मशहूर शो बड़े अच्छे लगते है के पहले दो सीजन ने काफी लोकप्रियता हासिल की। लोग इस सीरियल के दीवाने हो गए। दर्शकों ने 24 मई को बड़े अच्छे लगते है के सीजन 2 को भरी आँखों से अलविदा कह दिया। लेकिन राम और प्रिया के फैन्स को बिलकुल भी उदास होने की जरुरत नहीं है। क्यों की बड़े अच्छे लगते है सीजन 3 की शुरुआत होने वाली है। इस शो के तीसरे सीजन में राम और प्रिया के किरदार में दिशा परमार और नकुल मेहता दिखाई देने वाले है। दर्शक और फैन्स दिशा परमार और नकुल मेहता की केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब हो गए है। तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है।
टेलीविजन का मशहूर शो बड़े अच्छे लगते है के सफल दो सीजन के बाद इस सीरियल का तीसरा सीजन भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बिलकुल तैयार है। आपको जानकर हैरानी होगी की बड़े अच्छे लगते है सीजन 3 आज से यानी 25 मई से दर्शकों के लिए प्रदर्शित किया जाने वाला है। ये जान कर BALH के फैन्स काफी खुश हो गए है और अपने पसंदीदा टेलीविजन कपल राम और प्रिया को फिरसे एक बार स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हो गए है। बड़े अच्छे लगते है के पहले सीजन में राम और प्रिया का किरदार एक्टर राम कपूर और एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने निभाया था। इस जोड़े को लोगों ने खूब पसंद किया, साथ ही इनके दमदार अभिनय ने इस शो के फैन फॉलोइंग बढ़ा दिए।
और पढ़े: ‘बड़े अच्छे लगते है’ का सीजन 2 हो रहा खत्म, निति टेलर और रणदीप राय को फैन्स कर रहे याद!
बड़े अच्छे लगते है के सीजन 2 में भी शुरुआत में दिशा परमार और नकुल मेहता ने राम और प्रिया का किरदार निभाया था। कई ट्विस्ट्स और लीप के बाद इस शो में एक्टर्स बदल दिए गए। कुछ सालों का गैप दिखा कर राम और प्रिया की बेटी प्राची और राघव के किरदार को लीड दिया गया। इस दौरान प्राची का किरदार नीति टेलर और राघव का किरदार रणदीप राय ने निभाया था। इनके शानदार अभिनय से बड़े अच्छे लगते है का दूसरा सीजन भी काफी हिट साबित हुआ था।
24 मई को इस शो के सीजन 2 ने दर्शकों को अलविदा कह दिया। अब 25 मई को बड़े अच्छे लगते है सीजन 3 आज से ही शुरू होने वाला है और इस शो में दिशा परमार और नकुल मेहता फिरसे लीड में दिखाई देने वाले है। राम और प्रिया की नोक-झोंक देखने के लिए दर्शक काफी उतावले हो रहे है। कुछ दिनों पहले ही बड़े अच्छे लगते है सीजन 3 के प्रोमो ने दर्शकों को खुश कर दिया था।
और पढ़े: ‘Bade Acche Lagte Hain 2’ Takes Over Twitterverse, Fans Can’t Get Enough Of Nakuul Mehta And Disha Parmar as Ram And Priya!
आज से शुरू होने वाले बड़े अच्छे लगते है सीजन 3 के लिए दर्शक वाकई में उतावला कर दिया है। ट्विटर पर भी दिशा परमार और नकुल मेहता की जोड़ी को आज ट्रेंड किया जा रहा है। अपने पसंदीदा राम और प्रिया यानी दिशा परमार और नकुल मेहता को आप भी आज से SonyTV पर रात 8 बजे देख सकते है।