‘बड़े अच्छे लगते है’ का सीजन 2 हो रहा खत्म, निति टेलर और रणदीप राय को फैन्स कर रहे याद!
दर्शक हुए भावुक!

टेलीविजन की मशहूर सीरियल बड़े अच्छे लगते है का सीजन 2 हाल ही खत्म हुआ। इस शो का आखिरी एपिसोड कल यानी 24 मई को टीवी पर प्रसारित हुआ। बड़े अच्छे लगते है 2 में कई ट्विस्ट और गैप के बाद नीति टेलर, रणदीप राय, लीनेश मट्टू, पूजा बनर्जी शामिल हुए थे। लेकिन इस मशहूर शो ने 24 मई को अपने फैन्स को अलविदा कह दिया। इस बात को लेकर नेटिजन्स बेहद Nostalgic हो रहे है और इस शो के दोनों सीजन को दिलों जान से याद कर रहे है। शो के खत्म होने पर नेटिजन्स अपने इमोशन्स दिखाए बिना नहीं रह पा रहे और ट्वीट करते हुए अपनी यादों की खिड़कियां खुली कर रहे है। चलिए देखते है ऐसे ही कुछ ट्वीटर रिएक्शंस।
View this post on Instagram
मशहूर टेलीविजन स्टार राम कपूर और साक्षी तंवर की बड़े अच्छे लगते है सीजन 1 को प्रेक्षकों ने ढेर सारा प्यार दिया था। इस सीरियल के हिट होने पर इसका दूसरा सीजन भी निकाला गया। बड़े अच्छे लगते है के दूसरे सीजन में निति टेलर और रणदीप राय की जोड़ी को भी लोगों ने बहुत पसंद किया। हाल ही में कल ही इस शो ने आखिरकार अपने दर्शकों को अलविदा कह दिया। इस शो का आखिरी एपिसोड देखने के बाद नेटिजन्स अपने इमोशन्स काबू में नहीं रख पाए और ट्वीटर का सहारा लेते हुए लोगों ने अपनी यादों को खुला कर दिया।
#NitiTaylor#randeeprai#BadeAchheLagteHain2
” Will you marry me ?”
” Yes! I will marry you Prachi Kapoor”
❤️?Raghav ka ek tarfa pyaar do tarfa ho gaya. #prarag forever ??
HAPPY ENDING OF PRARAG pic.twitter.com/TKoWYhLS1c
— Optimistic (@Yatisharma14) May 24, 2023
और पढ़े: नीति टेलर ने किया अपने जन्म को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, कहा, “मृत्यु के बाद मिला दूसरा जीवन!”
इस शो की एक फैन आखिरी एपिसोड देख कर काफी इमोशनल हो गयी। अपनी भावनाओं को ट्वीटर के माध्यम से लिखते हुए इस फैन को सचमे समझ नहीं आ रहा था की क्या लिखे। वह इस शो को काफी अटैच हो गयी थी और उसने काफी सोचा भी नहीं था की ये शो इतने जल्दी अपने आखिरी मोड़ पर आ जायेगा।
I don’t know wt to say nd wt to write..i got so attached to dis show nd never imagined it getting ended dis way but still we got THE HAPPY ENDING OF PRARAG?❤ but still deprived of their journey??I’ll miss these two the most #Nititaylor #RandeepRai #PraRag #BadeAchheLagteHain2
— Keerthi Sree (@Ks210311) May 24, 2023
एक फैन ने भावनात्मक होकर इस शो के आखिरी एपिसोड के बारे में लिखा है की, “और इसके बाद वे खुशी से रहने लगे।” इसके साथ ही नेटिजन्स HAPPY ENDING OF PRARAG और #BadeAchheLagteHain2 ये हैशटैग भी इस्तेमाल कर रहे।
And they lived happily ever after ??
HAPPY ENDING OF PRARAG#PraRag #BadeAchheLagteHain2 pic.twitter.com/8sOImZ9msA
— Khushi Shrivastav? (@nothiskhushi) May 25, 2023
एक ने लिखा है की उसे अभी भी इस पर यकीन नहीं हो रहा है। फैन्स के ये रिएक्शंस देख कर हम समझ सकते है की इस शो का क्रेज कितना अधिक था।
And the happy ending !! But I can’t believe this ??✨️
HAPPY ENDING OF PRARAG
Tags : [ #NitiTaylor • #RandeepRai • #NitiTaylor? • #Niti • #BadeAchheLagteHain2 • #PrachiKapoor • #PraRag • #Balh2WithPraRag • #Meeraxcreations ] pic.twitter.com/PBX8xUw4Ty
— Meera ? (@TruffleBless) May 24, 2023
And they are love youuuuu eachother, don’t forget their smiles yaar??♥️
HAPPY ENDING OF PRARAG #PraRag #PrachiKapoor #NitiTaylor #BadeAchheLagteHain2 #RandeepRai pic.twitter.com/O6HQmuEuM3
— nitisquad? (@nitisquad) May 24, 2023
और पढ़े: ‘Bade Acche Lagte Hain 2’ Takes Over Twitterverse, Fans Can’t Get Enough Of Nakuul Mehta And Disha Parmar as Ram And Priya!
#NitiTaylor??♥️♥️
HAPPY ENDING OF PRARAG #PraRag #PrachiKapoor #NitiTaylor #BadeAchheLagteHain2 #RandeepRai pic.twitter.com/BdWBInjHpn
— manan (@MaroonM8) May 24, 2023
हालाँकि, बड़े अच्छे लगते है 2 की प्राची और राघव का किरदार निभाने वाले नीति टेलर और रणदीप राय की जोड़ी को उनके दर्शकों और फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। शो के खत्म होने से उनके फैन्स काफी मायूस हो गए है। लेकिन जल्दी ही बड़े अच्छे लगते है का तीसरा सीजन दर्शकों के लिए शुरू होने वाला है। इस सीजन में दिशा परमार और नकुल मेहता राम और प्रिया के मुख्य किरदार में नजर आने वाले है। इसलिए दर्शकों, जरा दिल थाम के बैठ जाएं और तीसरे सीजन का इंतजार करें!
First Published: May 25, 2023 12:46 PMदिशा परमार और राहुल वैद्य के घर गूंजेगी नन्ही किलकारियां, सोनोग्राफी का वीडियो भी किया शेयर!