बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और बॉलीवुड के हैंडसम हंक विक्की कौशल एक साथ फिल्म में नजर आने वाले है। सारा और विक्की की शानदार जोड़ी जल्द ही आने वाली फिल्म जरा हटके जरा बचके में रोमांस करती दिखाई देने वाली है। इस फिल्म के फिर और क्या चाहिए इस खूबसूरत गाने ने लोगों को मंत्रमुग्ध करने के बाद अब सारा अली खान और विक्की कौशल इस फिल्म के दूसरे गाने बेबी तुझे पाप लगेगा गाने में धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे है। कुछ समय पहले ही जरा हटके जरा बचके फिल्म का दूसरा गाना रिलीज हुआ है। ये गाना हिमेश रेशमिया और सचिन-जिगर की जोड़ी ने गाया है। इस गाने को लेकर सारा अली खान और विक्की कौशल काफी उत्साहित है। चलिए देखते है एक झलक।
डाइरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म जरा हटके जरा बचके में सारा अली खान और विक्की कौशल पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे है। इस शानदार जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए उनके फैन्स काफी बेताब होते नजर आ रहे है।
और पढ़े: ‘Zara Hatke Zara Bachke’ Trailer: Sara Ali Khan, Vicky Kaushal Promise Madness But The Chemistry Is Missing!
इस फिल्म का ट्रेलर भी कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुआ है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों को पसंद आया और इसे देखने के बाद इस फिल्म के रिलीज का इंतजार हो रहा है। कुछ समय पहले ही बेबी तुझे पाप लगेगा ये गाना रिलीज हुआ है। काफी समय बाद हिमेश रेशमिया का गाना आपको सुनने मिल सकता है। हिमेश का ये गाना सुनकर आपको पुराने दिन याद आ सकते है। आप भी सुन ले..
अमिताभ भट्टाचार्य के बोल और हिमेश रेशमिया के साथ ही सचिन -जिगर की जोड़ी ने इस गाने को अपना 100 प्रतिशत मेहनत की है। लेकिन ये गाना कानों के लिए इतना कुछ खास नहीं है। सारा अली खान और विक्की कौशल के डांस मूव्स काफी शानदार है। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने इस गाने में अपनी शानदार कोरियोग्राफी से जान भर दी है। बाकि बेबी तुझे पाप लगेगा ये गाना इतना हटके तो नहीं जितना आपने सोचा होगा। कई बार देखने के बाद आपको विक्की कौशल और कियारा आडवाणी के गोविंदा नाम मेरा के गाने बिजली की याद आ सकती है, या फिर सारा अली खान और रणवीर सिंह के सिम्बा का गाना आंख मारे की याद दिला सकता है।
और पढ़े: Zara Hatke Zara Bachke Song Tere Vaaste: This Track Is A Vibe If You Do Not Watch The Video!
सारा अली खान और विक्की कौशल की आने वाली फिल्म जरा हटके जरा बचके 2 जून को थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म के गानों और ट्रेलर ने फैन्स को फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित कर दिया है। अब इंतजार है की फिल्म सच में दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामियाब हो पाती है या नहीं।