सुनिल शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने बॉयफ्रेंड केएल राहुल और टीम इंडिया के साथ किया डिनर, देखे तस्वीरें!

सुनिल शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने बॉयफ्रेंड केएल राहुल और टीम इंडिया के साथ किया डिनर, देखे तस्वीरें!

वैसे तो सुनील शेट्टी (Suiel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी अपने बॉयफ्रेंड भारत के मशहूर क्रिकेटर केएल राहुल के साथ कई बार अपियरेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब इस बहुचर्चित जोड़े की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जहाँ दोनों साथ में भोजन करते हुए एक गहरी बातचीत में लिप्त दिखाई दे रहे हैं।

हम सभी जानते है कि, भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। उसके बाद 13 नवंबर को मेलबर्न में हुए फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा कर T20 वर्ल्ड कप जित लिया। वहीं इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अपने परिवार वालों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। जिसमें सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी शामिल है। इसी टीम के साथ, सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रैस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) भी अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल (KL Rahul) के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी।

और पढ़े: Athiya Shetty And Beau KL Rahul To Tie The Knot Within Three Months?

athiya and rahul

बता दें कि, विराट के एक फैन पेज ने एडिलेड के एक रेस्टोरेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के खाने की तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में केएल राहुल और अथिया शेट्टी एक-दूसरे के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं और खुलकर बातचीत कर रहे हैं, जबकि विराट कोहली और राहुल द्रविड़ टीम के अन्य सदस्यों के साथ टेबल पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस फोटो में अथिया और केएल राहुल एक-दूसरे से बातें करते नजर आ रहे है। इन दोनों के बिच की यह केमिस्ट्री उनके फैन्स को काफी प्रभावित करती हुई नजर आ रही है।

 

इस जोड़ी ने तब सुर्खियां बटोरीं जब वे मुंबई के आलीशान पाली हिल हाउस में एक साथ रह रहे हैं, जिसका निर्माण अभी भी चल रहा है। उनके अगले साल जनवरी या फरवरी में शादी के बंधन में बंधने की भी अफवाह है।

 

वैसे उन्होंने इस बात को मीडिया में लीक नहीं होने दी कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। फिर दोनों ने जब सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बर्थडे विश करना शुरू किया था तब से ही उनके रिलेशनशिप में पता चलने लगा। इसके अलावा 2021 में जब केएल राहुल इंग्लैेंड टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गए हुए थे, तब अथिया शेट्टी भी उनके साथ गई थी। लेकिन उनके डेटिंग की बात पर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया था। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही है और 2021 में अथिया के जन्मदिन पर केएल राहुल ने अपने रिश्ते को ऑफिशयल कर दिया था।   

यह भी पढ़े – Athiya Shetty And KL Rahul Bump Into Akansha Ranjan Kapoor In Germany. Three’s A Merry Crowd!

Athiya Shetty Clears Air About Rumours Of Marriage With KL Rahul In 3 Months. We Love Her Sarcastic Response!

First Published: November 14, 2022 6:13 PM

Himanshi Chetiwal

Read More From Himanshi

Seen it all?

We’ve got more!

8 Lola Tung Outfits Perfect For Belly’s Dream Date With Conrad From Todome No Kiss To Orange, 8 Kento Yamazaki Films To Add To Your Watchlist! How To Recreate K-pop Group Aespa’s Smoky Brown Blush Look? Shraddha Kapoor Loves Food And Here Is How She Still Keeps Her Skin Clear Subtle Glam Makeup Looks For Festive Season Ft Katrina Kaif!