आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी से टूट गई पहली पत्नी राजोशी बरुआ, पोस्ट शेयर कर जताया दुख!
पूर्व पत्नी को हुआ दुख!

बॉलीवुड की फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाने वाले आशीष विद्यार्थी काफी मशहूर दिग्गज एक्टर में गिने जाते है। वही आशीष विद्यार्थी अभी फिरसे सुर्ख़ियों में छाए हुए है। 60 साल की उम्र में आशीष ने दूसरी बार शादी कर ली है। फैशन इंटरप्रेन्योर रूपाली बरुआ से आशीष ने दूसरी बार गुपचुप शादी रचाई है। इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से आशीष ख़बरों में छाए हुए है। वही अब आशीष की पूर्व पत्नी राजोशी विद्यार्थी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर करते हुए अपना दुख जताया है। कहा जा रहा है की, पूर्व पति आशीष की दूसरी शादी करने पर राजोशी को बेहद दुख हुआ है, जिस कारन उसने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसे पोस्ट शेयर किए है।
फ़िल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में की दूसरी शादी।
असम की रुपाली बरुआ के साथ लिये फेरे।#ashishvidyarthi #Bollywood pic.twitter.com/5VPD5Qr2Vt— Manish Mishra (@mmanishmishra) May 25, 2023
और पढ़े: Ashish Vidyarthi ने 60 साल की उम्र में रचाई दूसरी शादी, नई नवेली दुल्हनियां के साथ सामने आईं तस्वीरें!
आशीष विद्यार्थी की पूर्व पत्नी राजोशी विद्यार्थी एक एक्ट्रेस है, जिसने कई सीरियल्स में काम किया है। इसके साथ ही वह सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट भी है। कोलकाता में जन्मी राजोशी विद्यार्थी का नाम पिलो था। रजोशी बरुआ दिग्गज बंगाली एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी है। आशीष और राजोशी का एक बेटा भी है, जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी है।
View this post on Instagram
आशीष की दूसरी शादी से राजोशी बरुआ बेहद खफा होती दिखाई दे रही है। कुछ समय पहले ही आशीष की दूसरी शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद राजोशी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ दुखद पोस्ट शेयर किये है। जैसे मानों पूर्व पति ने उन्हें कुछ धोका दिया हो, या उनकी शादी से राजोशी को बहुत बड़ा सदमा लगा हो। देख ले रजोशी ने क्या किया है शेयर…
राजोशी ने एक पोस्ट अपने स्टेटस पर शेयर की है, जिसका मतलब काफी गहरा है। “जो सही होता है वह आपके लिए कौन है ये सवाल नहीं पूछता, वह कभी भी ऐसी बात नहीं करेंगे जिससे आपको दुख पहुंचे। ये याद रखे!” वही रजोशी के दूसरे स्टेटस पोस्ट में लिखा है की, “ओवरथिंकिंग और शक आपके जहन से इसी वक़्त निकल जाए। आपके मन की शंका दूर हो जाए, शांति आपकी जिंदगी में बनी रहे। काफी समय से आप बेहद मजबूत बने है। यही वह समय है जब आपको दुवाएं मिलेंगी। आप इसके लायक है।”
बिच्छू, खुफिया, जिद्दी, अर्जुन पंडित जैसी कई फिल्मों में काम कर चके आशीष विद्यार्थी ने खलनायक के रूप में इंडस्ट्री में नाम कमाया है। हाल ही में आशीष ने कई वेब सीरीज में भी काम कर OTT प्लैटफॉर्म पे भी अपनी एंट्री की है। ट्रायल बाय फायर, मिशन ओवर मार्स, क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज डोअर्स जैसी अभी की कई सीरीज में आशीष ने अपने अभिनय का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
और पढ़े: Who Is Rupali Barua, The Dancer And Entrepreneur Ashish Vidyarthi Got Married To At 60?
View this post on Instagram
अब इस खलनायक ने गुपचुप तरीके से अपनी दूसरी शादी कर ली है और उनके शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। कोलकाता की फैशन इंटरप्रेन्योर रूपाली बरुआ के साथ 60 साल की उम्र में आशीष ने दूसरी शादी की।
First Published: May 26, 2023 12:26 PM‘Trial By Fire’ Trailer: Abhay, Rajshri’s Fight For Justice Looks Heart-Wrenching