Raataan Lambiyan सिंगर Asees Kaur ने मंगेतर Goldie Sohel से रचाई शादी, देखें प्यारी तस्वीरें!
शादी के बंधन में बंधी असीस कौर!

Singer Asees Kaur and Goldie Sohel got married: लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर असीस कौर और गोल्डी सोहेल ने अपने जीवन के एक नए सफर की शुरुआत की है। इस प्यारे कपल ने 17 जून, 2023 को दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में जीवन भर के लिए एक दूसरे का हाथ थामा और सात फेरे लिए। असीस (Asees Kaur) और गोल्डी ने मुंबई के एक गुरुद्वारे में शादी की, जिसमें पानीपत और गुवाहाटी से उनके करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए। दोनों ने इस साल की शुरुआत में अपने परिवारों की मौजूदगी में सगाई की थी। वहीं अब इस कपल ने शादी कर ली है और दोनों की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। इन तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं और सभी को यह जोड़ी खूब पसंद आ रही है।
View this post on Instagram
असीस और गोल्डी के शादी की तस्वीरें
अगस्त 2021 में रिलीज हुई फिल्म शेरशाह का पॉपुलर सांग रातां लम्बियां गाने वाली असीस कौर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड व म्यूजिक कंपोजर गोल्डी सोहेल के साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत की है। न्यूली मैरिड कपल असीस कौर (Asees Kaur) और गोल्डी सोहेल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि असीस और गोल्डी सोहेल ने शादी के लिए पिंक कलर का आउटफिट चुना है। जहां असीस ने गुलाबी सलवार सूट पहना था, वहीं गोल्डी को सफेद शेरवानी और गुलाबी पगड़ी पहने नजर आ रहे है।
और पढ़े: Aditi Rao Hydari, Genelia D’Souza, Bhagyashree And More Actresses Who Married Young
View this post on Instagram
वहीं अन्य तस्वीरों की बात करें तो असीस और गोल्डी गुरुद्वारे के अंदर बैठे मुस्कुराते हुए बेहद प्यारे लग रहे हैं। दूसरी तस्वीर में असीस और गोल्डी एक-दूसरे को निहारते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए असीस ने कैप्शन में लिखा, ‘वाहेगुरु तेरा शुक्र है’। इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर भी इस नए कपल को बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ढेर सारी शुभकामनाएं’, दूसरे ने लिखा, सो ब्यूटीफुल’, तीसरे ने लिखा, ‘बधाई हो’। इसी तरह तमाम यूजर्स असीस और गोल्डी को शादी की बधाई दे रहे हैं और ढेर सारा प्यार न्योछावर कर रहे हैं।
बात करें सिंगर असीस कौर और गोल्डी सोहेल की वेडिंग आउटफिट की तो दोनों ही ब्लश पिंक कलर की ड्रेस में ट्विनिंग की। असीस पिंक कलर के सलवार सूट में काफी प्यारी लग रही हैं, उनके सूट पर जरी का काम किया हुआ है। असीस कौर ने अपने सूट को मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया, जिसमें खूबसूरत गोटा बॉर्डर है। वहीं गोल्डी सोहेल पर पिंक कलर की कशीदाकारी शेरवानी में खूब जच रही हैं। गोल्डी ने अपनी शेरवानी की मैचिंग पगड़ी और दोशला को स्टाइल किया है। सिंगर असीस कौर और गोल्डी सोहेल अपने इस खूबसूरत लुक में एक साथ बेहद प्यारे लग रहे हैं।
View this post on Instagram
और पढ़े: From Priyanka Chopra To Preity Zinta, 7 Bollywood Actresses Who Married Foreigners
गौरतलब है कि, असीस कौर (Asees Kaur) बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर में से एक हैं। उन्होंने रातां लम्बियां, आख लड़ जावे, दिलबर जैसे कई हिट गाने गाए हैं। वहीं मशहूर सिंगर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड व म्यूजिक कंपोजर गोल्डी सोहेल से शादी कर ली है। हमारी तरफ से भी असीस कौर और गोल्डी सोहेल को उनके नए सफर पर बहुत-बहुत बधाइयां।
First Published: June 18, 2023 10:26 AM