‘अनुपमा’ के अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी गलती से बने एक्टर्स, किया बड़ा खुलासा!

टीवी जगत के जाने माने कपल अपूर्व अग्निहोत्री उनकी पत्नी शिल्पा सकलानी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपूर्व अग्निहोत्री ने कई टीवी शोज में काम कर अपनी पहचान बनाई है, साथ ही शाहरुख खान की फिल्म परदेस में भी नजर आ चुकें हैं। इस फिल्म के बाद से इंडस्ट्री में छाए अपूर्व अग्निहोत्री की पत्नी शिल्पा सकलानी ने भी टीवी की दुनिया में अपनी अच्छी-खासी पहचान बनाई है। शिल्पा क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल में काम कर चुकीं है। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा और अपूर्व ने अपने मन की बात शेयर की और यह भी बताया कि वे एक्टर नहीं पायलट बनना चाहते थे।

बता दें, अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी इन दिनों पर्दे पर ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आ रहे हैं। अपूर्व को आखिरी बार शो अनुपमा में देखा गया था और शिल्पा को हाल ही में तेरे इश्क में घायल में देखा गया था। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली शिल्पा और अपूर्व असल में एक्टर नहीं पायलट बनना चाहते थे। यह बात हम नहीं बल्कि एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी अपने मन की बात शेयर करते नजर आए। अपूर्व अग्निहोत्री ने बताया कि वह एक्टर नहीं बल्कि पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रहे थे। टीवी में लंबे समय से नजर नहीं आने के बारे में बात करते हुए अपूर्वा ने कहा कि, वह पिछले साल अनुपमा सीरियल में नजर आए थे, जो उनके लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा। अब जब उन्हें काम के लिए फोन आता है तो वह बेचैन हो जाते हैं। आगे एक्टर का यह भी कहते है कि अब उनकी स्वाभाविक प्रवृत्ति किसी भी काम के लिए ना कहना बन गई है।

और पढ़े: #ThrowbackThursday: Pardes’ Ganga Is A Strong Woman Who Refused To Settle. But Why Are The Men In This Movie So Trash?

आगे इसी इंटरव्यू के दौरान जब अपूर्व से काम ना करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, उन्हें एक्टिंग से इतना प्यार नहीं है। वह और उनकी पत्नी शिल्पा डिफ़ॉल्ट रूप से एक्टर बन गए हैं। अपूर्व आगे कहते हैं कि दरअसल उन्होंने पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग ली थी। परदेस एक्टर ने यह भी बताया कि उनके पिता भारतीय सिनेमा के मशहूर स्क्रीन राइटर हैं। उन्होंने बिग बी, राजेश खन्ना और सभी के लिए 70 और 80 के दशक के आसपास कुछ बड़ी ब्लॉकबस्टर स्क्रिप्ट्स लिखी। इतना ही नहीं, अपूर्व अग्निहोत्री का कहना है कि उनसे अक्सर पूछा जाता है कि क्या उन्हें फिल्मों में दिलचस्पी है, तो वह हमेशा मना कर देते हैं।

अनुपमा एक्टर ने आगे बताया कि जब वह पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रहे थे तभी अचानक उनके पिता का निधन हो गया। अपूर्व आगे बताते हैं कि, उस वक्त एविएशन का खर्चा बहुत ज्यादा था। साथ ही इस बात का भी कोई भरोसा नहीं था कि उड़ान भरने के बाद आपको नौकरी मिलेगी। इस क्षेत्र में नौकरी पाना बहुत मुश्किल है क्योंकि एक नौकरी के लिए 5000 उम्मीदवार हुआ करते थे। ऐसे में आगे एक्टर ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस स्थिति में ना कहने के आत्मविश्वास की बात करें तो उनके पास जो है उससे वह काफी संतुष्ट हैं।

इस इंटरव्यू के दौरान शिल्पा का कहना है कि कुछ समय पहले शो तेरे इश्क में घायल की टीम ने उनसे संपर्क किया था। हालांकि, उनकी ओर से प्रतिक्रिया नहीं थीं। जब चैनल की टीम ने एक्ट्रेस से इसकी वजह पूछी तो उन्होंने बड़ी मुश्किल वजह बताई लेकिन फिर भी उन्होंने हां कह दिया। शिल्पा आगे कहती हैं कि वह अपूर्व से इस बारे में बात करती हैं और बताती हैं कि वह हर चीज के लिए हां कह रहे है। जिस पर एक्टर कहते हैं कि भगवान चाहते हैं कि आप इस प्रोजेक्ट को करें, इस प्रोजेक्ट के लिए ना नहीं कहें।

और पढ़े: ‘Anupamaa’ Prequel To Release On Disney+ Hotstar On THIS Date. Sarita Joshi To Play Moti Baa.

गौरतलब है कि अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी ने अपने करियर के दौरान फिल्मों और टीवी शो में काम किया है। दोनों ने साल 2004 में शादी की थी। अपूर्वा और शिल्पा ने शादी के 18 साल बाद अपनी प्यारी बच्ची का स्वागत किया। इसी बीच अपूर्वा और शिल्पा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है।