साऊथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ में साथ काम करने वाले स्टार्स अनुष्का शेट्टी और प्रभास इस फिल्म के बाद काफी चर्चा में रहे थे। ऐसी भी खबरे आ रही थी की अनुष्का और प्रभास दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे है। लेकिन इन दोनों ने इस ख़बरों पर कुछ भी ना बोलते हुए चुप्पी साधी थी। अभी फिरसे अनुष्का और प्रभास सुर्ख़ियों में छाए हुए है, लेकिन अब डेटिंग की वजह से नहीं तो उनके ब्रेकअप के वजह से ख़बरों में आ रहे है।
जी हाँ अपने सही पढ़ा। ‘बाहुबली’ फेम को-स्टार्स अनुष्का शेट्टी और प्रभास कई समय से एकदूसरे को डेट करने की खबरे आ रही थी। इन ख़बरों ने इंटरनेट पर तूफ़ान मचा दिया था। आपको बता दे की, अनुष्का शेट्टी और प्रभास साऊथ के सबसे मशहूर स्टार्स में से एक है। दोनों का भी साऊथ इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है। अनुष्का और प्रभास ने सिर्फ ‘बाहुबली’ में ही साथ काम नहीं किया है, बल्कि साऊथ की फिल्मे ‘मिर्ची’, ‘बिल्ला’ जैसी फिल्मों में भी साथ काम कर चुके है।
और पढ़े: Kangana Ranaut’s Recalls A Sweet Memory With Prabhas And It’s All About Food!
अनुष्का शेट्टी और प्रभास की पहली मुलाकात 2009 में ‘बिल्ला’ के सेट पर हुई थी। यह उन दोनों की साथ में पहली फिल्म थी। उनकी धमाकेदार केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिल को छू लिया था और तब से यह कपल लोगों की पसंदीदा जोड़ी बन गयी थी। इसके अलावा इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफलता हासिल की। इस फिल्म के बाद, इस जोड़ी ने ‘मिर्ची’, ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ जैसी फिल्मों में भी साथ में काम किया। कहा जाता है की उनकी फिल्मों के बिच में ही दोनों एकदूसरे के प्यार में पड़ गए थे। लेकिन इन दोनों ने कभी भी इस रिश्ते के बारे में कुछ भी नहीं कहा। अब खबरे आ रही है की, आखिरकार वह दोनों अलग हो चुके है और अब सिर्फ एकदूसरे के ‘अच्छे दोस्त’ बन गए है।
इस बीच, यह भी अफ़वाए फ़ैल रही है की, अनुष्का किसी सीनियर एक्टर को डेट कर रही है जिस वजह से प्रभास के साथ उसका रिश्ता टूट गया है। इस कारन की वजह से प्रभास अनुष्का से दूर हो गया है। साथ ही यह भी अफवाएं सुनने मिल रही है की प्रभास भी अपनी आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ की को-स्टार कृति सेनन को डेट कर रहे है और जल्द ही उससे सगाई करने वाले है।
और पढ़े: Twitter In Disbelief After Film Critic Announces Kriti Sanon And Prabhas’ Engagement!
प्रभास और अनुष्का के बारे में इतनी अफवाएं सुनाने के बाद उनके फैन्स काफी उलझन में फास गए है की आखिर सुने किसकी? लेकिन हम यही सुझाव देंगे की, जब तक यह दोनों मीडिया को खुद से आकर कुछ बताते नहीं तब तक उनके फैन्स को मौन व्रत धारण करके ही बैठना उचित होगा।