Anushka Sharma मिस कर रही लंदन की कॉफी, पति Virat Kohli और बेटी Vamika संग खूब घूमी थी एक्ट्रेस!

anushka-sharma-misses-london-coffee-walks-with-virat-kohli-shares-video

आज के दिन पूरी दुनिया विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की जोड़ी से बेहद प्यार करते है। जहां भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के पूरी दुनियाभर में चाहने वाले है, वही एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के दीवानों की भी दुनिया में कमी नहीं है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हमेशा एकदूसरे के साथ घूमते फिरते नजर आते है। अभी तो एक बच्ची के मम्मी पप्पा बनने के बाद दोनों अपनी प्यारी बेटी वामिका (Vamika Kohli) को भी हर जगह साथ लेकर घूमते है। वही अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह अपने पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ लंदन (London) की सड़कों पर घूमती और पति के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही है।

अनुष्का शर्मा आज के दिन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ रब ने बना दी जोड़ी (Rab Ne Bana Di Jodi) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने आजतक कई हिट फिल्मों में काम किया है। जीरो (Zero), जब तक है जान (Jab Tak Hai Jaan), ऐ दिल है मुश्किल (Ae Dil Hai Mushkil), पीके (PK), सुल्तान (Sultan), बैंड बाजा बारात (Band Baaja Baaraat) जैसी शानदार फिल्मों में काम करने के बाद अब एक्ट्रेस प्रोड्यूसर भी बन चुकी है।

और पढ़े: Anushka Sharma Shares Delicious Pictures From Her Perfect Lunch Date With Virat Kohli In London

वही अपने बीजी शेड्यूल से समय निकाल कर वह पति विराट कोहली के साथ वह हमेशा दुनिया घूमती हुई नजर आती है। अनुष्का शर्मा ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर एक बेहद क्यूट सा वीडियो शेयर किया है। इस प्यारे वीडियो में वह लंदन की सड़कों पर घूमती नजर आ रही है और साथ ही कॉफी की चुस्कियां लेती भी दिखाई दे रही है। जाहिर है ये वीडियो दोनों के लंदन वेकेशन का है और अनुष्का ने इसे शेयर करते हुए ‘मेजर मिसिंग’ भी लिखा है।

अनुष्का शर्मा ने शेयर किये इस प्यारे वीडियो में कॉफी पिने के साथ ही एक्ट्रेस अपने पति के साथ लंदन की गलियों में रोमांस करती, हसती खिलखिलाती भी नजर आ रही है। वीडियो में अनुष्का के पति विराट कोहली अपनी बेटी वामिका को स्ट्रोलर पर घुमाते और पत्नी की खूबसूरत तस्वीरें खींचते दिख रहे है। अनुष्का शर्मा लाइट ब्ल्यू डेनिम जैकेट, मैचिंग ब्ल्यू जीन्स, व्हाइट ओवरसाइज टीशर्ट और शॉर्ट हेयर लुक में बहुत प्यारी नजर आ रही है। ओवरसाइज बैग कैरी करते हुए एक्ट्रेस लंदन की सड़कों पर, मॉल, मेट्रो में, स्टेशन पर हर जगह अपने कॉफी के कप के साथ घूम रही है। वही विराट कोहली और बेटी वामिका का चेहरा इस वीडियो में नजर नहीं आ रहा। विराट कोहली पत्नी की क्यूट सी तस्वीरें खींचते लंदन ट्रिप एंजॉय करते दिख रहे।

और पढ़े: Like Clockwork, Anushka Sharma Gets Trolled For Virat Kohli’s Game In ICC WTC Final. But Fan Support Is Louder!

वीडियो के अंत में अनुष्का की कॉफी भी ख़त्म हो जाती है और वह खली कप को डस्टबिन में फेंक देती है। अनुष्का का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। विराट और अनुष्का के फैन्स इस वीडियो को देख काफी खुश हुए है और उनपर अपना प्यार बरसा रहे है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.