“अनुपमा एक्टर्स लड़ते हैं और एक दूसरे पर चिल्लाते हैं”, Paras Kalnawat ने कहा “मेरे पास स्क्रीनशॉट हैं…!”
मिला सेट पर बुरा अनुभव!

टेलीविजन का मशहूर शो अनुपमा लगभग हर दिन सुर्खियों में बना रहता है। अलग अलग ट्विस्ट्स, कहानी, और कलाकारों की वजह से इस शो की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। इस शो में रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे मुख्या किरदार निभाते दिखाई दे रहे है। वही इस शो के पूर्व कलाकार पारस कलनावत ने हाल ही में शो के बारे में खुलासा किया है। अनुपमा में पारस समर का किरदार निभा रहे थे। वही पिछले साल ही पारस ने ये शो छोड़ दिया। उसे शो के सेट पर बुरा अनुभव मिला, जिस वजह से उसने इस शो को अलविदा कह दिया। हाल ही में पारस कलनावत ने इस शो में आए बुरे अनुभव के बारे में खुलकर बात की। लेकिन शो के को-स्टार्स निधि शाह और आशीष मेहरोत्रा ने इन बातों को झुठला दिया, जिस वजह से पारस को बेहद बुरा लगा।
View this post on Instagram
अनुपमा सीरियल आज सफलता की ऊंचाइयां छू रहा है। वही कई बातों को लेकर अनुपमा शो के बारे में ख़बरें आती रहती है, जिस वजह से शो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वही इस शो में समर का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत ने पिछले साल ही ये शो छोड़ दिया।
और पढ़े: ‘अनुपमा’ के अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी गलती से बने एक्टर्स, किया बड़ा खुलासा!
इसका कारन बताते हुए पारस ने खुलासा किया की उसे शो के सेट पर बुरा अनुभव मिला था। और इसी वजह से उसने ये शो छोड़ दिया। शो छोड़ने के बाद अब पारस यह भी कह रहा है की, इतर भी कई कलाकारों को ये शो छोड़ना है। लेकिन मजबूरियों के कारन वह ये शो छोड़ नहीं सकते है। पारस के इस बात को ख़ारिज करते हुए अनुपमा एक्टर्स निधि शाह और आशीष मेहरोत्रा ने ये बात हंसते हुए टाल दी। इस बात से पारस बेहद नाराज दिखाई दे रहा है और अपनी बात का खुलासा करते हुए पारस ने अपने को-स्टार्स को भी खरी-खोटी सुनाई है।
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान पारस ने खुलासा किया की, अपने दो सह-कलाकारों द्वारा उन्हें पीठ में छुरा घोंपने जैसा महसूस हो रहा है। पारस ने ये भी कहा की, उसके पास साबुत है, और ये साबुत दिखाने के बाद यही सह कलाकार अब दूसरे तरीके से बात करेंगे। पारस के पास उनके सह कलाकारों के मैसेज के स्क्रीनशॉट्स है जिसमे उन्होंने कहा था की, वे इस शो से खुश नहीं हैं और शो छोड़ना चाहते हैं। उसने अनुपमा के सेट को ‘अराजक माहौल (chaotic environment)’ करार दिया। पारस ने जोर देकर कहा की, अब उनके पूर्व सह-कलाकार जानते हैं कि उनकी शिकायतें वास्तविक हैं, क्योंकि पारस के पास सबूत है। पारस कलनावत ने आगे यह भी दावा किया कि अनुपमा के सेट पर हर दिन लड़ाई होती थी। वह लोग एक-दूसरे का समर्थन करने के बजाय दूसरे व्यक्ति को नीचे खींच रहे थे।
और पढ़े: ‘अनुपमा’ की रूपाली गांगुली ने मॉम गिल्ट पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘बेटे को अपना दूध नहीं पीला सकी!’
View this post on Instagram
आज के दिन अनुपमा टेलीविजन का एक सबसे मशहूर शो है। लेकिन आये दिनों इस शो के बारे में कई ऐसी बातें फ़ैल रही है जो इस शो के लिए अच्छी नहीं है। इस शो को छोड़ जाने वाले कलाकार अब अपनी आवाज उठा रहे है। देखते है, आगे और कौन सी बात आने वाली है।
First Published: May 30, 2023 3:41 PM‘अनुपमा’ की रुपाली गांगुली के जैसे चाहिए लंबे बाल, तो अपनाएं ये 5 बेहतरीन तरीके!