बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) एक बेहद उमदे अभिनेता है, जिन्हे आज दुनियाभर में लोग जानते है और मानते भी है। दिग्गज कलाकार होने के बावजूद अनुपम खेर के कई फैन फॉलोअर्स है, जो हमेशा उनकी एक झलक पाने या उनके शब्द सुनने के लिए बेसब्र रहते है। अपने सोशल मीडिया से अनुपम जी हमेशा अपने फैन्स से कनेक्टेड रहते है और अपने जीवन की हर एक बात वह उनके साथ शेयर करते रहते है। कुछ समय पहले ही अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत सा वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह प्यार के बारे में कुछ कहते हुए सुनाई दे रहे है। चलिए जानते है अनुपम जी ने क्या कहा!
बॉलीवुड में पिता का किरदार निभाने के लिए मशहूर अनुपम खेर काफी लोकप्रिय दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाते है। दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge), हम आपके हैं कौन…!(Hum Aapke Hain Koun..!), ऊंचाई (Uunchai), बेबी (Baby), एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni: The Untold Story) जैसी कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर को फैन्स काफी प्यार करते है। वही एक्टर भी हमेशा अपने फैन्स को भर भर कर प्यार लौटाते है। बस उनका प्यार लौटने का टिका काफी खास होता है। अपने खूबसूरत शब्दों से अनुपम जी फैन्स को हमेशा अच्छी अच्छी बातें सुनते रहते है। वही कुछ समय पहले ही एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम जी प्यार के बारे में बात करते सुनाई दे रहे है। वह ऐसे इंसान के बारे में बात करते दिखाई दे रहे है जो किसी के भी जीवन में बेहद जरुरी हो सकता है।
और पढ़े: Bhumika Chawla, Anil Kapoor, Anupam Kher Share Fond Memories With Satish Kaushik On His Birth Anniversary
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) एक्टर अनुपम जी इस वीडियो में कहते है की, अगर कोई इंसान हमारे मैसेजेस का तुरंत रिप्लाई करता है, या फिर हमारी कॉल का तुरंत जवाब देता है, तो इसका मतलब यह नहीं की उसे कुछ काम नहीं है या फिर वह काफी आततायी है। अगर आप ऐसे समझ रहे है की वह इंसान खालीपीली बैठा है या फिर जॉबलेस है यह भी नहीं है। शायद ऐसे इंसान को जरुरत पर किसी का साथ ना मिलने का तजुर्बा रहा हो, शायद उन्हें ये समझ में आता है की अनदेखा करने का दर्द क्या होता है। इसका मतलब ये भी हो सकता है की, उन्हें पता है की अकेलेपन का एहसास क्या होता है। या फिर शायद वह इंसान आपसे बेहद प्यार करता होगा, आपकी कद्र करता होगा, आपके जज्बात समझता होगा। या फिर ये भी हो सकता है की वह इंसान ही बेहद समझदार और दूसरे का ख्याल रखने वाला हो सकता है। अनुपम जी कहते है की, ऐसे लोग जिंदगी की असली पूँजी है, ऐसे लोगों को कभी खोना नहीं चाहिए। ऐसे लोगों को कभी भी हल्के में न लें। ऐसे लोग आपके लिए बेहद कीमती होते है।
और पढ़े: Anupam Kher Promises To Train Satish Kaushik’s Daughter Vanshika As An Actor. See Their Heartwarming Chat!
अनुपम जी आगे कहते है की, ऐसे लोगों को प्यार दे, उनका आदर करें, ऐसे लोगों की कीमत समझे। अनुपम खेर की ये बातें सुनकर नेटिजेन्स भी मंत्रमुग्ध हो गए। कई लोगों ने उनकी इन कीमती बातों के लिए उनपर प्यार बरसाया। एक्टर जल्द ही अनुराग बासु की मेट्रो….इन दिनों (Metro…. In Dino) में भी नजर आने वाले है।