Bigg Boss के एली गोनी और जैस्मिन भसीन ने ख़रीदा करोड़ों का विला, देख कर रह जाओगे दंग!

देखे आलिशान विला की झलक!

Bigg Boss के एली गोनी और जैस्मिन भसीन ने ख़रीदा करोड़ों का विला, देख कर रह जाओगे दंग!

मशहूर सेलिब्रिटी कपल जैस्मिन भसीन और एली गोनी को टेलीविजन की दुनिया में सबसे पसंदीदा चेहरों में से एक माना जाता है। Bigg Boss कंटेस्टेंट्स रहे एली गोनी और जैस्मिन भसीन, दोनों भी कथित रूप से एकदूसरे को डेट कर रहे है। एली और जैस्मिन भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। साथ ही दोनों अपना JasLy नाम का एक YouTube चैनल भी चलाते है। हाल ही में एली गोनी और जैस्मिन ने कर्जत में एक नया विला खरीदा और अपने YouTube चैनल पर अपने नए विला की झलक भी दिखाई। चलिए देखते है एक झलक!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ??? ??? ???? (@alygoni)

टेलीविजन की लोकप्रिय जोड़ी जैस्मीन भसीन और एली गोनी ने हाल ही में मुंबई के कर्जत में एक आलिशान विला ख़रीदा है। कई दिनों से इस विला का काम चल रहा था और अभी ये विला पूरी तरह से तैयार हो चूका है। साथ ही जैस्मिन और एली दोनों भी इस विला को और भी शानदार बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। साथ ही एली ने बताया की इस विला को बनने में डेढ़ साल लग गए।

और पढ़े: Jasmin Bhasin’s Spanish Holiday Closet Is Filled With Skater Skirts And Bright Hues

एली ने अपने YouTube चैनल पर नए विला का व्लॉग अपलोड करते हुए अपने फैन्स को अपने आलिशान विला के दर्शन कराए। इस दौरान एली के माता पिता भी दोनों का ये विला देखने आये थे। एली और जैस्मिन के इस शानदार विला में बड़े से गर्दन के साथ एक लाजवाब स्विमिंग पूल भी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ??? ??? ???? (@alygoni)

एली और जैस्मिन के विला में तीन बेडरूम, एक बड़ा सा हॉल, खूबसूरत आसमानी व्यू के लिए एक कांच की छत, स्विमिंग पूल, लॉन और अन्य कई सुविधाएं हैं। घर के पीछे बनाए गार्डन में कई पेड़, पौधे और जड़ी-बूटियाँ हैं। एली के इस दो मंजिला विला में बड़ी कांच की खिड़कियां हैं। एली और जैस्मिन के इस विला का अभीतक ख़त्म नहीं हुआ है। एली और जैस्मिन ने अपने कमरे की बालकनी में एक जकूजी भी लगाने की योजना बनाई है।

अपने नए व्लॉग में वीडियो की शुरुआत जैस्मीन ने की। इस दौरान जैस्मिन ने खुलासा करते हुए कहा की, कैसे शूटिंग के दौरान एली के पैर में बड़ी चोट लग गई थी और वह काफी दर्द में था। इसलिए, उसने एली की मां को फोन किया और उसके माता-पिता से गुजारिश की, कि वे मुंबई आएं और एली को सरप्राइज दें, और खुशी की बात ये है की वह इसके लिए मान भी गए। इसके बाद जैस्मीन एली के घर गई और उसके माता-पिता के लिए गेस्ट रूम की सफाई भी की। एली अपने माता पिता को देख कर काफी खुश हो गया और उन्हें गले से लगा लिया। साथ ही अपनी गर्लफ्रेंड ने दिए इस सरप्राइज से खुश होकर एली ने जैस्मिन को भी गले लगा लिया।

और पढ़े: Jasmin Bhasin Just Made Festive Dressing Incredibly Chic and Fuss-Free. Here Are 3 Styles We Loved From Her Bigg Boss 14 Look Book

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ??? ??? ???? (@alygoni)

एली का और जैस्मिन का ये शानदार विला देख कर आपका भी मन प्रसन्न हो जायेगा। चलिए फिर एली और जैस्मिन के अगले व्लॉग की प्रतीक्षा करते है।

Baba Siddique’s Iftar Party Was A Star Studded Affair With Shah Rukh Khan, Shehnaaz Gill And Others Arriving In Their Ethnic Best

First Published: May 24, 2023 11:46 AM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!