साउथ एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। शादी के 10 साल बाद माता-पिता बनने वाले राम चरण और उपासना के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। दोनों अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भी अपनी खुशी जाहिर करते नजर आते रहते हैं। इस बीच, राम चरण और उनकी पत्नी के दोस्तों ने हैदराबाद में उपासना के लिए गोद भराई पार्टी का आयोजन किया था। उपासना की गोद भराई में सानिया मिर्जा, कनिका कपूर और अल्लू अर्जुन जैसे सितारे शामिल हुए। उपासना की गोद भराई की तस्वीरें सामने आ गई हैं।
उपासना कामिनेनी की बेबी शॉवर की तस्वीरें
राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी की गोद भराई की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी देखी जा रही हैं। जब से उपासना और राम ने माता-पिता बनने की खुशखबरी साझा की है, दोनों के लिए बधाइयों का तांता लग गया है। वहीं इस दौरान उपासना के गोद भराई की एक तस्वीर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरी सबसे प्यारी उपसी के लिए बहुत खुश हूं.. इसी के साथ एक्टर ने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है। इस पार्टी में अल्लू अर्जुन ऑल ब्लैक ऑउटफिट में नजर आए।
और पढ़े: Oscars 2023: राम चरण ने की अपने होने वाले बच्चे की तारीफ, कहा “यह बच्चा टीम RRR के लिए है लकी…”
उपासना कामिनेनी की गोद भराई पार्टी में सिंगर कनिका कपूर भी शामिल हुईं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें अल्लू अर्जुन और राम चरण बात करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कनिका ने राम चरण और उपासना के साथ भी एक तस्वीर शेयर की है। सिंगर ने कैप्शन में लिखा, बधाई हो मेरे उपसी और चरण। हैदराबाद में आयोजित इस पार्टी में कनिका कपूर ग्रीन कलर की खूबसूरत मिडी पहने नजर आईं।
इसके अलावा उपासना कामिनेनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपनी गोद भराई की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति के साथ-साथ अपने दोस्तों के साथ भी नजर आ रही हैं। इस दौरान उपासना कामिनेनी पिंक कलर की खूबसूरत ड्रेस पहने नजर आईं तो वहीं राम चरण ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए।
शादी के 10 साल बाद बन रहे है पैरेंट
बता दें, साल 2023 में राम चरण और उपासना कामिनेनी ने अपने पहले बच्चे को जन्म देने का प्लान किया। अपनी शादी के दस साल बाद उन्होंने अपने परिवार को बढ़ाने का फैसला किया। इस बारे में उपासना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। उन्होंने बताया था कि, वो बहुत उत्साहित है और गर्व महसूस कर रही हैं कि और जब वो और उनके पति चाहते थे तभी उन्होंने मां बनने का फैसला लिया। आगे एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि, उन्होंने समाज की मर्जी से पैरेंट बनने के बारे में नहीं सोचा था, इसलिए शादी के 10 साल बाद उन्होंने अपने बच्चे को दुनिया में लाने का फैसला लिया। उपासना का मानना है कि फिलहाल वो और उनके पति ठीक हैं और अपने नन्हें मेहमान की देखभाल खुद कर सकती हैं।
और पढ़े: Upasana And Ram Charan’s Sweet Babymoon Was All About Ticking Off Things On Her Bucket List!
गौरतलब है कि इन दिनों राम चरण और उपासना कामिनेनी की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है। दोनों अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही राम चरण के फैंस भी नन्हे मेहमान का इंतजार कर रहे हैं। हमारी तरफ से राम और उपासना को उनके नए सफर के लिए हमारी हार्दिक बधाई।