Alia Bhatt, Ranveer Singh की फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani में क्या कर रही Ananya Panday?

क्या आपने देखा?

Alia Bhatt, Ranveer Singh की फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani में क्या कर रही Ananya Panday?

करण जौहर (Karan Johar) की बहुचर्चित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ और दर्शकों ने इस ट्रेलर को काफी पसंद भी किया। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर की फैन्स कई दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वही इस शानदार ट्रेलर के रिलीज होते ही, लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है। वही अगर आप ठीक से देखे तो आपको इस ट्रेलर में एक झलक बॉलीवुड की नई एक्ट्रेस की भी दिखेगी। और वह एक्ट्रेस और कोई नहीं, बल्कि अनन्या पांडे (Ananya Panday) है! जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा, चलिए हम आपको बताते है की, अनन्या पांडे इस फिल्म में सच में क्या कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

जहां नेटिजेन्स रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) के ट्रेलर में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री देख कर हैरान रह गए है, वही इस ट्रेलर में लोगों को और एक सरप्राइज मिला है। जहां इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है, वही इस फिल्म के तूफानी ट्रेलर ने फैन्स को खुश कर दिया है। अगर आपने फिल्म का ट्रेलर बेहद बारीकी से देखा होगा, तो आपको इस शानदार ट्रेलर में अनन्या पांडे रणवीर सिंह के साथ पैर थिरकती और कमर मटकाती हुई दिखाई देगी। अनन्या पांडे के फैन्स ने इस बात को स्पॉट किया है और पोस्ट भी शेयर की है। काफी समय बाद करण जौहर की फैमिली ड्रामा फिल्म लोगों से मिलने आने वाली है, और इस फिल्म में फैमिली ड्रामा के साथ ही आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की केमिस्ट्री भी खूबसूरत तरीके से दिखाई है।

और पढ़े: Fans Say Rocky Aur Rani Trailer Did What The Song Couldn’t Do, Express Excitement For Alia, Ranveer’s Chemistry

alia-bhatt-ranveer-singh-Rocky-Aur-Rani-Kii-Prem-Kahaani-trailer-ananya-panday-features-cameo
Image Courtesy: YouTube

इस फिल्म के ट्रेलर में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के रोमांस के अलावा, अनन्या पांडे ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। ट्रेलर में दिखाए एक सीन में अनन्या और रणवीर भड़कीले कपड़ों में गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। ख़बरें है की अनन्या इस फिल्म में एक पार्टी सॉन्ग में रणवीर सिंह के साथ डांस करती नजर आने वाली है। अगर ट्रेलर आप ध्यान से देखें तो अनन्या शिमरी रेड आउटफिट में काफी खूबसूरती से डांस करती नजर आएगी। देखें एक झलक..

और पढ़े: Alia Bhatt, Ranveer Singh’s Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Trailer Is Giving 2 States But More Fun, Romantic, And Sexy!

फिल्म Liger के प्रमोशन के वक़्त अनन्या पांडे ने इस बारे में बात भी की थी की, वह जल्द ही आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) में एक गाने के लिए दिखाई देंगी। वही आलिया रणवीर के फैन्स के साथ ही अब अनन्या पांडे के फैन्स भी उसके इस केमीओ से खुश होते नजर आ रहे है। करण जौहर निर्देशित और आलिया भट्ट, रणवीर सिंह अभिनीत ये फैमिली ड्रामा फिल्म इस महीने 28 जुलाई को को बड़े पर्दे पर अपना कमल दिखने आने वाली है और हम भी इस फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

RRKPK Trailer: Did Ranveer Singh Raid Karan Johar’s Wardrobe To Play Rocky? It’s Jhakaas!

First Published: July 04, 2023 3:32 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!