नीचे पड़ी चप्पल उठाकर पैपराजी को पहनाने चली गई Alia Bhatt, इस हरकत ने जीता लोगों का दिल!

एक्ट्रेस के लिए लोगों का बढ़ा आदर!

नीचे पड़ी चप्पल उठाकर पैपराजी को पहनाने चली गई Alia Bhatt, इस हरकत ने जीता लोगों का दिल!

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार है। स्टारकिड होने के अलावा आलिया ने इंडस्ट्री में आज खुद को साबित किया है और अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। वही जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) में नजर आने वाली आलिया भट्ट गुरुवार की रात अपनी मां Soni Razdan और बहन Shaheen के साथ वक्त बिताती नजर आई। अपनी मां और बहन के साथ आलिया भट्ट डिनर करने गई, जहां घर वापिस लौटते वक्त एक्ट्रेस को पैपराजी ने घेर लिया। वही गड़बड़ी में नीचे पड़ी किसी की चप्पल उठा कर आलिया खुद पैपराजी को पहनाने चली गई और एक्ट्रेस की इस हरकत ने कईयों के दिल जीत लिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ? (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक काबिल-ए-तारीफ एक्ट्रेस है। शुरुवात से ही एक्ट्रेस अपने अभिनय कौशल्य से लोगों का दिल जीतने में कामियाब रही है। भले ही एक्ट्रेस को लोग स्टार किड बोलते है, लेकिन इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय के दम पर आलिया ने आज ये मुकाम हासिल कर लिया है। आज आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती है। वही आजकल आलिया अपनी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) के प्रमोशन में व्यस्त है। लेकिन अपने बीजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर कल रात आलिया अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन के साथ बांद्रा के मशहूर होटल में खाना खाने निकल पड़ी। ब्लैक ट्राउजर और सिंपल ब्ल्यू व्हाइट टी शर्ट में आलिया हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

और पढ़े: Here’s How To Get Alia Bhatt’s Picture Perfect Pastel Makeup Look From Tum Kya Mile

आलिया अपनी फिल्मों के शेड्यूल को मैनेज करते हुए अपनी बेटी राहा (Raha) के साथ भी काफी समय बिताती है। वही अपने सारे कामों से ब्रेक लेकर एक्ट्रेस अपनी मां और बहन के साथ अच्छा समय बिताती दिखाई दी। होटल से बाहर आते ही आलिया को पैपराजी ने घेर लिया। वही इस बीच किसी की चप्पल निचे गिर गई। जब आलिया ने ये देखा तब उसने जरा भी समय ना गवा कर निचे गिरी चप्पल उठाई और पैपराजी से पूछते हुए दिखाई दी की, चप्पल किसकी है? आलिया ने चप्पल हाथों से उठा कर पैपराजी को पहनने दी। आलिया की इस हरकत ने पैपराजी को चौंका दिया। इतनी बड़ी एक्ट्रेस होने के बावजूद भी आलिया के इस हरकत ने लोगों का दिल छू लिया। आलिया का यह वीडियो काफी वायरल भी हो गया। लोग इस वीडियो पर प्यार बरसा रहे है और साथ ही आदर भरे कमेंट्स भी कर रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

alia-bhatt-night-out-mother-soni-razdan-sister-shaheen-actress-down-to-earth-gesture-win-hearts-rrkpk

alia-bhatt-night-out-mother-soni-razdan-sister-shaheen-actress-down-to-earth-gesture-win-hearts-rrkpk

alia-bhatt-night-out-mother-soni-razdan-sister-shaheen-actress-down-to-earth-gesture-win-hearts-rrkpk

और पढ़े: Alia Bhatt Shares Adorable Reel With Heart Of Stone Stars Gal Gadot, Jamie Dornan And Our Hearts Can’t Take It

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ? (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट जल्द ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) के साथ ही हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म Heart of Stone में भी दिखाई देने वाली है। वही एक्ट्रेस की इस विनम्र हरकत ने फिरसे एक बार लोगों का दिल जीत लिया है।

Image Courtesy: Manav Manglani

Alia Bhatt, Ranveer Singh’s Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Trailer Is Giving 2 States But More Fun, Romantic, And Sexy!

First Published: July 14, 2023 11:47 AM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!