World Cup 2023 फाइनल की हार के बाद Alia Bhatt, Deepika Padukone और इन सेलेब्स ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला!
हार गए मैच, लेकिन जीते करोड़ो दिल!पूरी दुनिया की नजरे जिस खास मैच पे टिकी हुई थी वह वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men’s Cricket World Cup 2023) फाइनल मैच कल समाप्त हुई। पिछले कई दिनों से वर्ल्ड कप का ये सिलसिला शानदार तरीके से खत्म हुआ। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Men’s Cricket World Cup 2023) का फाइनल कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। ये फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुई, जिसमे दुर्भाग्यवश भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार माननी पड़ी। लेकिन भारतीय टीम और ऑट्रेलिया टीम के बेसह का ये मुकाबला काफी कड़ा हुआ। भारतीय टीम अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर पाएं। अपनी इस हार से भारतीय टीम के सभी खिलाडी काफी मायूस नजर आए। लेकिन आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, काजोल और इन जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी और उनका सपोर्ट करते हुए उनकी सरहना भी की।
View this post on Instagram
नैशनल अवार्ड विजेती एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरीज में इंडियन क्रिकेट टीम की एक पोस्ट शेयर करते हुए उनकी हार के बाद भी अपना समर्थन जताया है। भारतीय टीम अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करने के लिए आलिया उनकी तारीफ़ करते नजर आई और साथ ही उसने यह भी कहा की, भारतीय टीम की वजह से वह सभी अपना सिर हमेशा ऊँचा रख सकते है। आलिया ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा की, उन्होंने हमेशा के लिए हमारा दिल जीत लिया है।
आलिया भट्ट के साथ ही बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उसके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी भारतीय टीम को उनकी हार के बाद भी चीयर करते हुए नजर आए। जैसे की हम सभी को पता है की, कल अहमदाबाद में दीपिका अपने पति रणवीर सिंह, अपने पिता प्रकाश पादुकोण और बहन अनिशा के साथ मैच देखने के लिए पहुंची थी। अपने परिवार के साथ मिलकर दीपिका भारतीय टीम को चीयर करती नजर आई। फाइनल मैच में हार के बाद भी दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में भारतीय झंडे की तस्वीर डाली है और अपना समर्थन जताया है।
वही रणवीर सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में टीम इंडिया के समर्थन में लिखा है की, “कुछ दिन अच्छे होते है, कुछ दिन बुरे, कुछ ऊँचे होते है, कुछ नीचे, कोई जीतता है, कोई हारता है। यही खेल है। एहि जिंदगी है। हम सभी निराश है, लेकिन हमारे खिलाडियों की तारीफ करें जिन्होंने मैच जितने के लिए जी-जान से मेहनत की।
और पढ़े: Internet Can’t Deal With Monday Blues After Men In Blue Lose Ind Vs Aus World Cup Final. We Want A Day Off From Work Too!
रश्मिका मंदाना ने भी टीम इंडिया की तस्वीर शेयर करते हुए और अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सभी खिलाडियों को अपना धन्यवाद दिया। काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को उनकी जीत पर बधाई दी और साथ ही अपने भारतीय खिलाडियों के खेल की तारीफ करते हुए लिखा की, “हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते है” इसके साथ ही अजय देवगन ने भी भारतीय टीम को उनके शानदार खेल के लिए बधाइयाँ दी और कहा की, वर्ल्ड कप फाइनल तक दिखाए स्पिरिट की वजह से यह खुद में ही एक जीत है।
इसके साथ ही अथिया शेट्टी, उसके पिता सुनील शेट्टी, कियारा अडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, ईशा देओल, आयुष्मान खुर्राना जैसे कई स्टार्स ने भारतीय टीम के लिए अपना प्यार और समर्थन जताया।
और पढ़े: World Cup Memes Are Winning The Internet Amid India Vs Australia Final Cricket Match
आखिर ये बात सही भी तो है, सभी खिलाडियों ने फाइनल तक पहुँचने के लिए जी जान से मेहनत की है और अंत तक डटें रहे। हमें भी अपने भारतीय खिलाडियों पर फक्र है!