शादी के 13 साल बाद Rukhsar Rehman अपने दूसरे पति Faruk Kabir से ले रही हैं तलाक?

पति से होंगी अलग!

शादी के 13 साल बाद Rukhsar Rehman अपने दूसरे पति Faruk Kabir से ले रही हैं तलाक?

Rukhsar Rehman and Faruk Kabir divorce: टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस रुखसार रहमान इन दिनों अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। कई टीवी शोज में अपनी दमदार एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली रुखसार (Rukhsar Rehman) ने कई फिल्मों में अपने किरदार से भी लोगों के दिलों में जगह बनाई है। ड्रीम गर्ल, हक से और दीया और बाती हम जैसे शोज में नजर आ चुकीं रुखसार रहमान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस रुखसार रहमान (Rukhsar Rehman) और उनके पति व डायरेक्टर-प्रोड्यूसर फारूक कबीर (Faruk Kabir) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबर आ रही है कि ये जोड़ी जल्द ही एक दूसरे से अलग हो सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Faruk Kabir ? (@farukkabir9)

रुखसार रहमान होंगी अपने पति से अलग

आपको बता दें, रुखसार रहमान (Rukhsar Rehman) और फारूक कबीर (Faruk Kabir) की शादी साल 2010 में हुई थी। हालांकि इससे पहले रुखसार रहमान ने अपने पहले पति असद अहमद से शादी की थी। असद और रुखसार की एक बेटी है, जिनका नाम आयशा अहमद है। आयशा अहमद खुद एक सफल एक्ट्रेस हैं और उनके वीडियो यूट्यूब पर लोकप्रिय हैं। पहले पति से अलग होने के बाद रुखसार ने फारूक (Faruk Kabir) से शादी की। इस बीच खबर आ रही है कि, रुखसार रहमान (Rukhsar Rehman) और फारूक कबीर (Faruk Kabir) के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, रुखसार और फारूक को पिछले कुछ महीनों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दोनों ही आपसी मतभेदों को ठीक से सही नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में दोनों के परिवार वालों की जानकारी में वे एक-दूसरे से तलाक लेने जा रहे हैं। इस बारे में रुखसार (Rukhsar Rehman) और फारूक के परिवार वालों को पूरी जानकारी है।

और पढ़े: TMF: Aisha Ahmed Regrets Not Taking Tips From Mom Rukhsar On Live-In Relationships During ‘Minus One’!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Faruk Kabir ? (@farukkabir9)

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों इसी बात पर चर्चा करने के लिए आधिकारिक तौर पर मिले थे। इस रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के अलग होने की वजह अभी भी अज्ञात है, हालांकि इस बारे में बेवफाई के अलावा और भी कई अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रुखसार की बेटी अपने करियर में व्यस्त हैं और अब वह भी अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं। रुखसार काफी समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं। अपने रिश्ते को लेकर रुखसार रहमान (Rukhsar Rehman) और फारूक कबीर (Faruk Kabir) ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

रुखसार रहमान ने इन फिल्मों और टीवी शो में किया काम

एक्ट्रेस रुखसार रहमान (Rukhsar Rehman) के काम की बात करें तो उन्होंने साल 1992 में फिल्म याद रखेगी दुनिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने इंतेहा प्यार की, सरकार, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, बेनी एंड बबलू, नॉक आउट, भेजा फ्राई 2, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और खुदा हाफिज 2 जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा रुखसार रहमान ने भास्कर भारती, और प्यार हो गया, अदालत, बाल वीर और तुम्हारी पाखी जैसे टीवी शो में भी काम किया। रुखसार रहमान ने अपने करियर में काफी सफलता हासिल की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Faruk Kabir ? (@farukkabir9)

और पढ़े: “We Don’t Have A Typical Father-Daughter Relationship”: Aisha Ahmed On Her Rapport With Stepfather

गौरतलब है कि, रुखसार रहमान (Rukhsar Rehman) की खूबसूरती के साथ-साथ उनकी शानदार एक्टिंग के भी लाखों लोग दीवाने हैं। फैन्स उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हालांकि इस बीच रुखसार रहमान (Rukhsar Rehman) की निजी जिंदगी के बारे में जानकर उनके फैन्स का भी का भी दिल जरूर दुखा होगा।

बरखा बिष्ट ने शादीशुदा जिंदगी के बारे में तोड़ी चुप्पी, जल्द ही इंद्रनील सेनगुप्ता से लेगी तलाक!

 

First Published: June 29, 2023 2:50 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!