बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान के दुनिया भर में कई फैन्स है। किंग खान के कई फैन क्लब्स है और साथ ही सोशल मिडिया पर भी उनके कई फैन पेज है। शाहरुख़ और दीपिका पादुकोण के ‘ओम शांति ओम’ को १५ साल पूरे हुए। इस ख़ुशी में दुनिया के सबसे बड़े केक प्रतियोगिता में उनकी एक फैन जिसका नाम टीना स्कॉट पराशर है उसने ‘ओम शांति ओम’ सेट का एक बड़ा सा केक बनाया है।
आप को बता दे की, फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ओम शांति ओम’ को इस ९ नवंबर को १५ साल हो गए। दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के रिलीज होने पर, फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और दर्शक अभी भी इसे पसंद करते हैं। हाल ही में शाहरुख़ खान की ‘ओम शांति ओम’ इस फिल्म को हाल ही में सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया था।
और पढ़े: Shah Rukh Khan Writes He Is ‘Still Looking’ At Deepika Padukone As ‘Om Shanti Om’ Completes 15 Years!
शारुख और दीपिका की इस फिल्म को अब दुनिया की सबसे बड़ी केक प्रतियोगिता में सम्मान मिला है। ‘केक इंटरनेशनल बर्मिंघम’ इस दुनिया के सबसे बड़े केक कॉम्पिटिशन में टीना पराशर ने हिस्सा लिया और शाहरुख – दीपिका की विशेषता वाला एक बड़ा केक बनाया।
सुपरस्टार शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने दुनिया की इस प्रतियोगिता से किंग खान और दीपिका के केक की तस्वीरें और वीडियो ट्विटर के माध्यम से शेयर की। इस फैन क्लब ने ट्वीट में लिखा है, सबसे बड़ी केक प्रतियोगिता में शाहरुख़ और दीपिका के फिल्म को सम्मान मिला है। इस ट्वीट में केक मेकर टीना के बारे में लिखकर बताया है की, यह केक टीना स्कॉट पाराशर द्वारा बनाया गया है जिन्होंने एक महीने में इस विशेष केक को बनाने का काम पूरा किया। इस ट्वीट के साथ ही #CantWaitForPathaan यह हैशटैग भी डाला है।
और पढ़े: As ‘Om Shanti Om’ Turns 15, Looking Back At Iconic Dialogues From The Film That Made Our Favourite Memes!
शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के लिए यह एक बेहद खास सम्मान है। इन दोनों की आने वाली ‘पठान’ फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।