अवनीत कौर की तरह करें अपने बालों को कलर, लेकिन याद रखें ये बातें!

हाइलाइट करने से पहले जरा गौर करें!

अवनीत कौर की तरह करें अपने बालों को कलर, लेकिन याद रखें ये बातें!

आजकल की जनरेशन ऐसी है जिन्हे कुछ भी साधारण पसंद नहीं आता। फिर अगर बात हो बालों की, तो उन्हें भी साधारण कैसे रखें? आजकल तो बालों को कलर कराने और हाइलाइट करने का जमाना है। आज के दिन 10 में से करीब 4 लोग अपने बालों को हाइलाइट करवाता है। खास कर के लड़कियों को अपने लंबे बालों पर ऐसे हेयर कलर के एक्पीरिमेंट करना बहुत ही ज्यादा पसंद है। अब अपने पसंदीदा सेलेब्स को ही देख लीजिये। कई बॉलीवुड सेलेब्स, टीवी स्टार्स अपने बालों को कलर करवाते है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर ने भी अपने बालों को नीला रंग दिया है। खूबसूरत नीले हाइलाइट किए बालों को अवनीत शान से फ्लॉन्ट करती है। अगर आप भी अवनीत की तरह अपने बालों को नील रंग से हाइलाइट करना चाहती है, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13)

1. सही रंग चुने

आप अगर अपने बालों की गुणवत्ता जानते है, तो आपको पता चलेगा की आपको किस रंग के हाइलाइट करने है। आपके पर्सनालिटी से आपके बालों का कलर मैच होना चाहिए। इसीलिए कलर करने के बारे में सोच रहे है तो सबसे पहले एक ऐसा कलर चुने जो आप पर सूट हो।

और पढ़े: Behold The Hottest Hair Colour Trends For Summer 2023

2. जड़ों को करे मजबूत

हेयर कलर में मौजूद रहने वाले केमिकल आपके बालों और स्कैल्प को कमजोर कर देते हैं। अगर आप हेयर कलर करवाने पार्लर जा रहे है तो, अपॉइंटमेंट बुक करने से कम से कम 2 सप्ताह पहले, अपने बालों पर और स्कैल्प पर नारियल, प्याज और बादाम के तेल से नियमित तेल मालिश करें। जिससे आपके बालों को पोषण मिलेगा और स्कैल्प भी अच्छी रहेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

3. पैच टेस्ट

अगर आप अपने बालों को पहली बार हाइलाइट करवाने जा रहे है, तो पार्लर में जाकर सीधे कलर लगवाने ना बैठ जाए। हेयर स्टाइलिस्ट को सीधे अपने बालों पर डाई लगाने की अनुमति न दें। अपने हाथों पर या कोहनी पर थोड़ी मात्रा में यानी पैचेस में डाई लगाने कहें और उसे सूखने दे। देखे की आपको कोई रिएक्शन या एलर्जी तो नहीं हो रही। इससे आपको पता चलेगा की ये हेयर कलर आपके स्कैल्प को सूट हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

4. बालों का रखें ध्यान

बालों को हाइलाइट करने के बाद आपके बाल बेहद संवेदनशील हो जाते हैं। क्यों की बालों में लगाए जाने वाले रंगों में केमिकल पाया जाता है, जिससे बाल रूखे और बेजान हो सकते है। साथ ही गर्मी और प्रदूषण से बालों की सुरक्षा करने के लिए अपने बालों को धोने के बाद सीरम का उपयोग करना शुरू कर दे। आर्गन ऑयल, इसेंशियल ऑयल जैसे सीरम भी आपके बालों में प्राकृतिक चमक ला सकते है और आपके बालों को हाइलाइट के बाद भी मजबूत रख सकते हैं।

और पढ़े: Wanna Give Your Hair A Makeover Without The Fuss? 6 Semi-Permanent Hair Colours You Should Totally Try Out!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13)

बालों को कलर करवाने से पहले और बाद में आपको कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है। सेलेब्स के पास खुद के स्टाइलिस्ट होते है, जो उनके बालों की केयर करते है। लेकिन आपको अपने बालों का ख्याल खुद ही रखना पड़ेगा। इसीलिए अगर आप बालों को हाइलाइट करने के बारे में सोच रहे है तो इन टिप्स को जरूर याद रखें।

I Got My Hair Coloured A Bright Red And It Didn’t Get Dry Or Brittle. It’s True!

First Published: May 17, 2023 8:27 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!