क्या पसीने की वजह से खराब हो जाता है आपका मेकअप? ट्राई करें ये 4 आसान हैक्स!
घंटो टिकेगा मेकअप!

गर्मी के मौसम में शरीर के साथ-साथ कई लोगों को चेहरे पर ज्यादा पसीना आने की शिकायत होती है। ऐसे में इस मौसम में चेहरे पर मेकअप देर तक सेट रखना एक बड़ा चेलेंज है। अगर आप किसी भी इवेंट में या कहीं भी अच्छे से तैयार होकर जाती हैं तो सबसे बड़ी चिंता होती है कि आपके चेहरे का मेकअप गर्मी के मौसम में देर तक टिका रहे। लेकिन पसीने की वजह से मेकअप तो बिगड़ जाता ही है, साथ ही आपका लुक भी खराब हो जाता है। मेकअप खराब होने के बाद चेहरे पर पैचेस भी दिखने लगते हैं, जोकि दिखने में काफी अजीब लगता हैं। हालांकि अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप गर्मियों में भी अपने मेकअप को घंटों सेट रख सकती हैं।
ऐसे अपने मेकअप को देर तक रखें सेट
1. मिनिमल या लाइट मेकअप
गर्मी के मौसम में जब भी महिलाएं मेकअप करके घर से बाहर निकलती हैं, तो उन्हें चिंता रहती है कि कहीं उनका मेकअप पसीने से खराब न हो जाए। ऐसे में ऑफिस, फंक्शन और किसी भी मीटिंग में जाने से पहले आप अपने चेहरे पर मिनिमल या लाइट मेकअप ही कर के निकले। आमतौर पर गर्मियों में हैवी मेकअप फैल जाता है। इसलिए हैवी की जगह लाइट फाउंडेशन और कंसीलर का ही इस्तेमाल करें। इससे आपका मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा।
और पढ़े: प्रियंका चोपड़ा का ये मेकअप लुक आपको बना देगा दीवाना, देखें तस्वीरें!
2. ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर लगाएं
महिलाएं आमतौर पर मेकअप करने से पहले अपने चेहरे पर प्राइमर लगाती हैं। लेकिन गर्मियों में निकलने वाले पसीने से परेशान हैं, तो आप अपने चेहरे पर प्राइमर से पहले आयल फ्री मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे आपके चेहरे से निकलने वाला ऑयल कंट्रोल होगा और नमी बनी रहेगी।
3. लूज मेकअप पाउडर लगाएं
गर्मियों के मौसम में आपके चेहरे को पाउडर फ्रेश रखने में मदद करता है। प्राइमर, कंसीलर, फाउंडेशन और सनक्रीम जैसे प्रोडक्ट्स यूज करने के बाद आप अपने चेहरे पर लूज मेकअप पाउडर जरूर लगाएं। अपने स्किन टोन के अनुसार आप इसको अपने खूबसूरत चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे आपका मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा।
4. काजल लगाते समय लगाए पाउडर
कई महिलाओं को आंखों में काजल लगाने का काफी शौक होता है। किसी को डार्क काजल लगाना पसंद होता है तो किसी को लाइट। लेकिन गर्मियों के दिनों में डार्क काजल लगाना अवॉयड करना चाहिए। अगर आप काजल लगा रही हैं तो उसके ऊपर पाउडर से टचअप करें। इससे आपका काजल फैलेगा नहीं। अगर आपका काजल और आईलाइनर वाटरप्रूफ है तो ये काफी अच्छा है। साथ ही कोशिश करें कि गर्मियों में अलग-अलग कलर का आईशैडो और डार्क आई मेकअप न लगाएं।
5. न करें हैवी मेकअप
गर्मियों के मौसम में कई बार महिलाओं का मेकअप साइड से झलकने लगता है, या यूं कहें कि पसीने की वजह से मेकअप साइड में ही इक्कठा हो जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि गर्मियों में कम मेकअप चेहरे पर अप्लाई करें। इससे आपका मेकअप पसीने में बहेगा भी नहीं, जो जितना है उतनी देर तक टिकेगा।
और पढ़े: ऐसे करती है रेखा अपनी खूबसूरत त्वचा की देखभाल, जान ले ब्यूटी सीक्रेट्स!
गौरतलब है कि, मेकअप करना हर महिला का शौक होता है। लेकिन गर्मी के मौसम में इस बात का खास ख्याल रखना पड़ता है कि, कही आपका मेकअप पीसने में बह न जाए। ऐसे में हमारे द्वारा बताए गए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। उम्मीद है ये टिप्स आपके काम आएंगे।
Image Courtesy: Pixabay
First Published: April 05, 2023 11:02 PMFrom Kareena To Deepika, Our Top Glam Makeup Picks From The Star-Studded NMACC Gala