Dark Circles से निपटने समांथा रुथ प्रभु अपनाती है ये तरीका, जान ले क्या है नुस्खा!
समांथा की ब्यूटी टिप्स!

‘शाकुंतलम’ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु अपनी फिल्म्स को लेकर और निजी जीवन के वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है। अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस समांथा ने लोगों को अपने खूबसूरती से भी घायल किया है। अपनी खूबसूरती की वजह से वह कई जवां दिलों की धड़कन बन गई है। अपनी त्वचा को तरोताजा रखने के लिए और उसे सुंदर बनाने के लिए समांथा रुथ प्रभु अपनी त्वचा का खास तरीके से ख्याल रखती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर खूबसूरत त्वचा और आँखों की देखभाल के बारे में अपने फैन्स को बताया है। क्या आप भी जानना चाहती है की क्या है समांथा रुथ प्रभु का ये सीक्रेट?
View this post on Instagram
यशोदा, शाकुंतलम जैसी शानदार फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से समांथा रुथ प्रभु ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। इसके साथ ही कई महिलाएं और लड़कियां समांथा की सुंदरता से प्रभावित हुई है। इसीलिए हर महिला और लड़कियां आज के दिन में यह जानने उत्सुक रहती है की आखिर यह खूबसूरत अभिनेत्री अपनी त्वचा और सुंदरता को कैसे मैनेज करती है।
और पढ़े: 16 साल की उम्र में ऐसी दिखती थीं समांथा रुथ प्रभु, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर!
ऐसी भगा दौड़ी वाली जिंदगी में एक्ट्रेसेस को अपनी हेल्थ के साथ ही अपनी त्वचा और पुरे शरीर को अच्छे से मेंटेन करना पड़ता है। हाल ही में एक्ट्रेस समांथा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने डेली स्किन केयर रूटीन के बारे में बताते हुए एक शानदार तस्वीर शेयर की थी।
View this post on Instagram
शाकुंतलम एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु अपनी त्वचा के साथ ही अपनी आँखों का भी अच्छे से ख्याल रखती है। समांथा हमेशा अपने वर्कआउट्स और अपने स्किन केयर रूटीन को फैन्स के साथ शेयर करती है। इस बार समांथा ने आँखों के निचे का कालापन यानी डार्क सर्कल्स हटाने के लिए आई पैचेस का इस्तेमाल किया है। अपनी आँखों के निचे हरे रंग की आई पैचेस लगाए हुए समांथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की है। आई पैचेस का इस्तेमाल कई बार आँखों के निचे की लाइनों और झुर्रियों को नरम और मुलायम करने के लिए किया जाता है। वही समांथा भी अपनी खूबसूरती का ख्याल रखने के लिए इन आई पैचेस का इस्तेमाल करती नजर आ रही है। ये पैचेस समांथा की त्वचा को हाइड्रेट रखने का काम करती है।
और पढ़े: ‘ऊ अंटावा’ करने पर समांथा रुथ प्रभु को सहना पड़ा था घरवालों का गुस्सा, दोस्त भी थे खिलाफ!
समांथा के काम की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही ऐक्शन थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल’ में नजर आएगी। साथ ही डाउनटन एबी के निर्देशक फिलिप जॉन के साथ ‘अरेंजमेंट्स ऑफ लव’ नामक एक प्रोजेक्ट में काम कर रही है।
First Published: April 25, 2023 8:34 PMफिल्म इंडस्ट्री की वेतन समानता पर बोल पड़ी समांथा रुथ प्रभु, कहा, ‘भीख मांगनी ना पड़े’!