सई ताम्हणकर की तरह ऐसे रखे अपने वेवी बालों का ख्याल!

वेवी बालों की करें केयर!

सई ताम्हणकर की तरह ऐसे रखे अपने वेवी बालों का ख्याल!

आजकल के भागादौड़ी वाले जीवन में लोगों को सांस लेने की फुरसत नहीं रहती। कई औरतें अपने स्वास्थ्य और शरीर के तरफ भी ध्यान देना भूल जाती है। ऐसे में अपने खूबसूरत बालों को भी वह नजरअंदाज कर देती है। लेकिन सच तो ये है की, आपको किसी भी हालत में अपने बालों पर ध्यान देना जरुरी होता है। कर्ली और स्ट्रेट बालों की तरह ही वेवी बालों का भी ध्यान रखना पड़ता है। लेकिन एक्ट्रेस सई ताम्हणकर अपने व्यस्त जीवन से कुछ वक्त निकालते हुए अपने वेवी बालों का बेहद ख्याल रखती है। अगर आपके भी बाल वेवी है, तो आपको भी सई ताम्हणकर की तरह अपने बालों की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए। चलिए आज हम आपको बताएंगे की, सई किस तरह अपने खूबसूरत वेवी बालों की देखभाल करती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sai (@saietamhankar)

1. धूल-प्रदूषण से रखें दूर

आजकल धूल मिट्टी या प्रदूषण के कारण बालों का झड़ना उलझना काफी बढ़ गया है। धूल मिट्टी और प्रदुषण के कारण बाल बेहद ख़राब हो जाते है और टूटने लगते है। इसीलिए बालों को धूल मिट्टी से बचाए रखें। बाहर जाते वक्त बालों पर कैप या स्कार्फ से ढक ले, जिस वजह से बालों पर धूल मिट्टी का प्रभाव ना हो।

और पढ़े: Bollywood Gen Z Girls, Please Sit Down And Watch Sai Tamhankar Slay!

2. बालों को करें मॉइस्चराइज

बालों को कभी रूखे सूखे ना होने दे, जिस वजह से वह बेजान दिखने लगे। खुद को अगर आप हाइड्रेटेड रखेंगे तो बालों पर भी नमी दिखाई देगी। साथ ही बालों पर ऐसे केमिकल युक्त शैम्पू और कंडीशनर का प्रयोग ना करे, जिससे बल बेजान हो जाए। बालों को मॉइस्चराइज रखने के लिए नैचुरल कंडीशनर का उपयोग भी कर सकते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sai (@saietamhankar)

3. ओवर स्टाइलिंग को कहे अलविदा

कई बाल महिलाएं किसी भी फंक्शन या बाहर जाने के लिए भी बालों को कई तरह के प्रोडक्ट्स, स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग या और भी कई तरह के स्टाइलिंग का उपयोग करती है। जिस वजह से बाल बेजान दिखने लगते है। अगर आपके बाल वेवी है, तो ये सबसे खूबसूरत बालों के कैटेगरी में आते है। फालतू के स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल नहीं करें तो भी आपके बाल बेहद खूबसूरत लगेंगे।

4. उंगलियों से करे मैनेज

अगर आपके बाल वेवी है, तो आप स्ट्रेटनर या कर्लर का इस्तेमाल किये बिना बालों को सेट कर सकती है। आप अपनी उँगलियों से अपने वेवी बालों को अच्छे से कंघी कर सकती है या आपके नाजुक वेव्स को कर्ल कर सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sai (@saietamhankar)

5. स्ट्रेटनर कर्लर को रखें दूर

बालों को स्ट्रेटनिंग या कर्ल करने के बारे में सोच रहे है, तो ये भी ध्यान में रखे की इनसे आपके खूबसूरत वेवी बाल ख़राब हो सकते है। स्ट्रेटनिंग या कर्लिंग से बालों में हीट पैदा होती है और वह झड़ने लगते है। बेहतर है की अपने वेवी बालों को नॉर्मल टेम्प्रेचर में ही रखें और इन टूल्स का इस्तेमाल ना करें।

और पढ़े: How To Get The Most Out Of Your Money By Using Skincare Products For Hair Care

6. पिन अप या पोनी

अगर आपके बाल वेवी है, तो आप इन्हे किसी भी अंदाज में खुला छोड़ सकती है। खुला छोड़ने के अलावा आप इन्हे पिन अप कर मेसी बन भी बांध सकती है। खुले बालों में धूल मिट्टी ज्यादा पकड़ती है। इसीलिए आप अधिकतर उन्हें किसी पिन अप हेयर स्टाइल का उपयोग करके बांध ले या फिर पोनी भी वेवी बालों के लिए सही रहेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sai (@saietamhankar)

अपने वेवी बालों को कभी भी आउट ऑफ फैशन ना समझे। आप अपने बालों को किसी भी तरह से बांध सकती है और उन्हें मैनेज कर सकती है। हमें यकीं है की ऊपर दिए गए टिप्स आपको जरूर सई ताम्हणकर की तरह अपने वेवी बालों का ख्याल रखने के जरूर काम आएंगे।

Sai Tamhankar Launches Her Fashion Label ‘The Saree Story’ To Globalise The Six Yard Drape. We Love This

First Published: May 18, 2023 1:44 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!