By Tejal Limaje
ऐसे करे सिल्क साड़ियों को स्टाइल
मराठी अदाकारा अमृता खानविलकर की तरह आपको भी अपनी सिल्क साड़ी को स्टाइल करना है, तो ये टिप्स जरूर करें फॉलो।
Image: Instagram
क्लोज बैक ब्लाउज और सोने के गहने
अमृता ने पहनी ये लाल रंग और सुनहरे बुट्टों वाली खूबसूरत सिल्क साड़ी पर क्लोज नेक ब्लाउज और सुनहरे गहने काफी कमाल का लुक दे रहे है।
Image: Instagram
लॉन्ग स्लीव ब्लाउज और हेवी गहने
अमृता की तरह आप भी बनारसी सिल्क पहनने वाली है तो लॉन्ग स्लीव ब्लाउज और हेवी गहने जरूर ट्राई करें।
Image: Instagram
कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज
अगर आप सिल्क साड़ी में हलके रंग की साड़ी का चुनाव कर रहे है, तो हमेशा की तरह डार्क ब्लाउज नहीं बल्कि हलके रंग का ही ब्लाउज ट्राई करें।
Image: Instagram
ग्रीन रेड और हेवी गहने
अगर आप सिल्क साड़ी पहनने वाली है, तो आपको कई बार अमृता की तरह हेवी गहने पहनने की जरुरत पड़ सकती है।
Image: Instagram
नो नेकलेस लुक
सिल्क साड़ी और गले में हार ना पहने? हाँ, अमृता की तरह आप अपनी खूबसूरत सिल्क साड़ी पर बड़े से इयररिंग्स के साथ अपना लुक पूरा कर सकती है।
Image: Instagram
साड़ी पर बेहद खास दिखेंगे Amruta Khanvilkar ने पहने ये फूल स्लीव ब्लाउज!
Image: Instagram