By Tejal Limaje
शादी के 14 साल
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उसके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा आज अपने शादी की 14वी सालगिरह मना रहे है।
Image: Instagram
प्यार, इश्क और..
काफी समय तक एकदूसरे को डेट करने के बाद साल 2009 में शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से बढ़ी धूमधाम से शादी कर ली थी।
Image: Instagram
है दो बच्चों के पैरेंट्स
शिल्पा और राज अब बेटे विआन और बेटी समिशा के पैरेंट्स है, उनका परिवार अब पूरा हो चूका है।
Image: Instagram
ऐसे मिले दोनों
इंटरनैशनल शो Big Brother जितने के बाद राज पहली बार शिल्पा से मिले और उन्हें एक्ट्रेस से पहली मुलाकात में ही प्यार हो गया।
Image: Instagram
हुई दोस्ती
शिल्पा और राज शुरुवात में अच्छे दोस्त बने और उसके बाद शिल्पा को भी राज से कब प्यार हुआ यह पता ही नहीं चला।
Image: Instagram
नहीं छोड़ा पति का साथ
पॉर्न रैकेट में पति राज को जेल होने के बाद भी एक्ट्रेस ने उसका साथ नहीं छोड़ा, क्यों की उसे राज पर भरोसा और प्यार भी है।
Image: Instagram
UT 69 के बारे में बताने के बाद राज कुंद्रा ने बीवी शिल्पा शेट्टी से खाई थी चप्पल की मार!
Image: Instagram