By Tejal Limaje
मेसी हाय पोनी
पंजाबी और तेलुगु फिल्मों में काम करने वाली पायल ने खूबसूरत फ्लोरल लहंगे पर मेसी हाय पोनी टेल बाँधी है, जो की उसपर बेहद जच रही है।
Image: Instagram
हाय बन
पायल ने अपने डिजायनर आउटफिट पर हाय बन हेयरस्टाइल की है, जो की उसे एक बेहतरीन लुक दे रही है।
Image: Instagram
मेसी ब्रेड
खूबसूरत व्हाइट ब्ल्यू लहंगे पर पायन ने मेसी ब्रेड हेयरस्टाइल कैरी की है, जो किसी पर भी खूब जचेगी।
Image: Instagram
वेवी ओपन हेयर
पायल राजपूत ने अनारकली सूट पर बाल खुले छोड़ कर उन्हें वेवी लुक दिया है, जो की त्योहारों के लिए काफी ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल है।
Image: Instagram
स्ट्रेट स्टाइल
कांजीवरम साड़ी लुक पर पायल ने बालों को स्ट्रेट किया है और उन्हें खुले छोड़ा है। आप किसी भी आउटफिट पर ये हेयरस्टाइल कैरी कर सकती है।
Image: Instagram
पार्टेड हाफ ब्रेड
पायल ने बालों की पार्टेड हाफ ब्रेड हेयरस्टाइल की है जो की, सलवार सूट या साड़ी पर काफी खूबसूरत दिखाई दे सकती है।
Image: Instagram
5 बार Sara Ali Khan ने अपने बोरिंग हेयरस्टाइल से हमें प्रभावित नहीं किया!
Image: Instagram