टीवी की इन अदाकाराओं की तरह इस Diwali करें हेयरस्टाइल, की सब देखते ही रह जाएं!

By Tejal Limaje

सॉफ्ट कर्ल्स

Bigg Boss 17 फेम अंकिता लोखंडे के ये सॉफ्ट कर्ल्स त्योहारों के दरम्यान साड़ी या ड्रेस पर भी कमाल के दिखेंगे।

Image: Instagram

वन साइडेड कर्ल्स

Bigg Boss 17 के घर में तूफान मचाते दिख रही ऐश्वर्या शर्मा की ये वन साइडेड कर्ल्स हेयरस्टाइल बेहद क्लासी है, साथ ही दूसरे साइड लगाए गुलाब खूबसूरती में चार चाँद लगा रहे है।

Image: Instagram

मेसी बन

स्कूप एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना की ये मेसी बन हेयरस्टाइल और उसपर लगाया हुआ मोगरे का गजरा आप भी साड़ी पर जरूर ट्राई कर सकती है। 

Image: Instagram

लूज ब्रेड़

नागिन की सुरभि ज्योति ने साड़ी पर लूज ब्रेड़ हेयरस्टाइल कैरी की है, जो की आप भी दिवाली के दौरान साड़ी या लहंगे पर जरूर आजमा सकती है।

Image: Instagram

सुरभि चंदना

नागिन फेम सुरभि चंदना ने पहनी ये हाफ पोनी हेयरस्टाइल आपको भी साड़ी पर जरूर सूट करेगी। 

Image: Instagram

टाइट बन

हिना खान ने डिजायनर साड़ी पर की हुई ये टाइट बन हेयरस्टाइल फिलहाल काफी ट्रेंडिंग है, तो आप भी साड़ी पर ये बन जरूर ट्राई करें। 

Image: Instagram

इस Diwali Karishma Tanna की तरह पहने ये खूबसूरत लहंगे, बढ़ जाएगा त्यौहार का रंग!

Image: Instagram