By Tejal Limaje
झुमके और इयर चैन
ऐश्वर्या की तरह आप भी ट्रेडिशनल गोल्डन झुमके और इयर चैन त्योहारों के समय साड़ी या नऊवारी पर पहन सकती है।
Image: Instagram
ऑक्सीडाइज इयररिंग्स
इस दिवाली आप अगर गोल्ड ज्वेलरी पहनना नहीं चुनना चाहती, तो ऐश्वर्या की तरह आप भी ऑक्सीडाइज इयररिंग्स ट्राई कर सकती है।
Image: Instagram
कुंदन इयररिंग्स
ऐश्वर्या शर्मा ने साड़ी पर पहना ये कुंदन नेकपीस और मैचिंग कुंदन इयररिंग्स त्योहारों के लिए सच में एक क्लासी पर्याय है।
Image: Instagram
गोल्डन झुमके
दिवाली के समय अनारकली सूट या साड़ी पर आप भी ऐश्वर्या शर्मा की तरह खूबसूरत गोल्डन झुमके पहन सकती है।
Image: Instagram
गोल्ड स्टड
त्योहारों के वक्त अगर आप भी ऐश्वर्या की तरह ट्रेडिशनल लुक चाहती है तो सोने के स्टड आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित होगा।
Image: Instagram
हेवी हैंगिंग इयररिंग्स
ऐश्वर्या ने लहंगे पर पहना ये हेवी नेकपीस और साथ ही मैचिंग हेवी हैंगिंग इयररिंग्स आपको भी काफी क्लास लुक देगा।
Image: Instagram
Exclusive: Bigg Boss 17 में पति Neil Bhatt को सपोर्ट करने के बारे में बोली Aishwarya Sharma, कहा “वक्त आया तो मैं..!”
Image: Instagram