Bigg Boss 17 की Aishwarya Sharma ने पहनी ये 6 कान बालियां होंगी त्योहारों के लिए सही चुनाव!

By Tejal Limaje

झुमके और इयर चैन 

ऐश्वर्या की तरह आप भी ट्रेडिशनल गोल्डन झुमके और इयर चैन त्योहारों के समय साड़ी या नऊवारी पर पहन सकती है। 

Image: Instagram

ऑक्सीडाइज इयररिंग्स

इस दिवाली आप अगर गोल्ड ज्वेलरी पहनना नहीं चुनना चाहती, तो ऐश्वर्या की तरह आप भी ऑक्सीडाइज इयररिंग्स ट्राई कर सकती है।

Image: Instagram

कुंदन इयररिंग्स

ऐश्वर्या शर्मा ने साड़ी पर पहना ये कुंदन नेकपीस और मैचिंग कुंदन इयररिंग्स त्योहारों के लिए सच में एक क्लासी पर्याय है।

Image: Instagram

गोल्डन झुमके

दिवाली के समय अनारकली सूट या साड़ी पर आप भी ऐश्वर्या शर्मा की तरह खूबसूरत गोल्डन झुमके पहन सकती है।

Image: Instagram

गोल्ड स्टड

त्योहारों के वक्त अगर आप भी ऐश्वर्या की तरह ट्रेडिशनल लुक चाहती है तो सोने के स्टड आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित होगा। 

Image: Instagram

हेवी हैंगिंग इयररिंग्स

ऐश्वर्या ने लहंगे पर पहना ये हेवी नेकपीस और साथ ही मैचिंग हेवी हैंगिंग इयररिंग्स आपको भी काफी क्लास लुक देगा। 

Image: Instagram

Exclusive: Bigg Boss 17 में पति Neil Bhatt को सपोर्ट करने के बारे में बोली Aishwarya Sharma, कहा “वक्त आया तो मैं..!”

Image: Instagram