लाल जोड़े में Lavanya Tripathi हमेशा के लिए हुई Varun Tej की, देखें शादी की तस्वीरें!

By Tejal Limaje

इटली में हुई शादी

साऊथ एक्टर्स वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने इटली में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली।

Image: Instagram

प्यारे दूल्हा दुल्हन

लाल सुर्ख साड़ी पहने लावण्या बेहद खूबसूरत दुल्हन नजर आ रही थी, वही वरुण तेज ने आइवरी शेरवानी पहने हैंडसम दिख रहे थे। 

Image: Instagram

यहाँ लिए सात फेरे

इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस में हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक वरुण तेज और लावण्या ने सात फेरे लिए।

Image: Instagram

हुई थी विराट-अनुष्का की शादी

जिस जगह पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी हुई थी, वरुण और लावण्या ने भी अपने खास दिन के लिए यही जगह चुनी।

Image: Instagram

शादी में आए परिवारवाले

वरुण तेज और लावण्या की शादी में उसके भाई अल्लू अर्जुन, राम चरण, चिरंजीवी और इतर भी कई लोग नजर आए। 

Image: Instagram

1 नवंबर को हुई शादी

लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज ने 1 नवंबर को शादी कर ली और हमेशा के लिए एकदूसरे के हो गए।

Image: Instagram

Lavanya Tripathi के हाथों में सजी Varun Tej के नाम की मेहंदी, आज होगी शादी!

Image: Instagram