Kiara Advani से Parineeti Chopra तक, ये बॉलीवुड एक्ट्रेस रखेंगी पहला Karwa Chauth!

By Tejal Limaje

Kiara Advani

शेरशाह एक्ट्रेस कियारा ने इस साल 7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की थी, ये उसका पहला करवा चौथ होगा। 

Image: Instagram

Parineeti Chopra

परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर को उदयपुर में राघव चड्ढा के संग शादी कर ली। इस बार परी भी राघव के लिए व्रत रखेगी।

Image: Instagram

Athiya Shetty

इस साल के शुरुवात में ही यानी 23 जनवरी को अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी हुई। एक्ट्रेस भी इस साल पहला करवा चौथ मनाएगी।

Image: Instagram

Swara Bhasker

स्वरा भास्कर ने राजनेता फहाद अहमद से शादी कर सबको चौंका दिया था, इस साल एक्ट्रेस पहली बार पति के लिए व्रत रखेगी। 

Image: Instagram

Hansika Motwani

पिछले साल 4 दिसंबर को सोहेल खतूरिया से शादी करने वाली हंसिका भी इस साल अपना पहला करवा चौथ मनाएगी।

Image: Instagram

Shivaleeka Oberoi

खुदा हाफिज एक्ट्रेस शिवालिका ने अभिषेक पाठक से इस साल फरवरी में शादी कर ली थी। उसका भी इस साल पहला करवा चौथ होगा।

Image: Instagram

पहली बार रख रहे है Karwa Chauth का व्रत? ऐसे करें पूजा की शुरुवात!

Image: Instagram