By Tejal Limaje
टीना और अंजलि
काजोल और रानी मुखर्जी के परिवार के नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में इस साल भी कई सितारों ने हाजिरी लगाई।
Image: Instagram
जैकी श्रॉफ
सेबल पसंदीदा भिड़ू जैकी श्रॉफ ने भी दुर्गा पूजा पंडाल में देवी का आशीर्वाद लेकर काजोल के साथ तस्वीरें खींची।
Image: Instagram
कैटरिना कैफ
खूबसूरत येलो सिल्क साड़ी पहने कैटरिना कैफ ने भी माँ दुर्गा के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया।
Image: Instagram
सोनम और अनिल कपूर
दुर्गा पंडाल को अनिल कपूर, बीवी सुनीता और बेटी सोनम कपूर ने भी भेंट दी और माता रानी के दर्शन किए।
Image: Instagram
जया बच्चन
माँ दुर्गा के दर्शन करने जया बच्चन के साथ ही काजोल की माँ तनूजा, बहन तनीषा मुखर्जी, शरबानी मुखर्जी भी पहुंचे थे।
Image: Instagram
कियारा आडवाणी
बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन कियारा भी खूबसूरत सलवार सूट पहने काजोल के यहाँ माँ दुर्गा के दर्शन करने पहुंची।
Image: Instagram
हेमा मालिनी और ईशा देओल
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने भी खूबसूरत साड़ी पहने दुर्गा पूजा पंडाल को भेंट दी।
Image: Instagram
अमिताभ बच्चन
काजोल के साथ ही उसका बेटा युग देवगन, अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन, डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने पंडाल में साथ साथ प्यारी तस्वीरें खींची।
Image: Instagram
शिल्पा शेट्टी, काजोल से लेकर मौनी रॉय तक, इन एक्ट्रेसेस ने दुर्गा पूजा के लिए पहने खूबसूरत आउटफिट्स!
Image: Instagram