National Award विजेती Alia Bhatt के यादगार पलों में पति Ranbir Kapoor दिखें सबसे ज्यादा खुश!

By Tejal Limaje

बेस्ट एक्ट्रेस

69 वे नैशनल फिल्म अवार्ड्स के दौरान आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। 

Image: Instagram

कपल गोल्स

रणबीर कपूर भी आलिया भट्ट के जीवन के इस महत्वपूर्ण दिन पर पत्नी के साथ नजर आए। 

Image: Instagram

पहनी शादी की साड़ी

बेस्ट एक्ट्रेस का नैशनल अवार्ड लेने के लिए पहुंची आलिया भट्ट ने अपने शादी की आइवरी साड़ी पहनी थी, जिसे डिजायनर सब्यसाची ने डिजाइन किया था। 

Image: Instagram

खूबसूरत हेयरस्टाइल

बालों का मेसी फ्रेंच बन बांधते हुए आलिया ने उनपर सफेद गुलाब लगाए थे, जिसमे वह खूबसूरती की मिसाल दे रही थी। 

Image: Instagram

पर्ल ज्वेलरी

आलिया भट्ट ने नैशनल अवार्ड्स के लिए साड़ी पर मोतियों का खूबसूरत चोकर और स्टड्स पहने थे, जो बेहद खूबसूरत दिख रहे थे। 

Image: Instagram

अवार्ड विनिंग एक्टर्स

अवार्ड सेरेमनी में आलिया भट्ट के साथ ही अल्लू अर्जुन, कृति सेनन भी नजर आए, उन्होंने भी बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवार्ड जीता। 

Image: Instagram

खुश दिखे एनिमल एक्टर

पत्नी आलिया भट्ट को नैशनल अवार्ड लेते हुए देख रणबीर कपूर काफी खुश नजर आए।

Image: Instagram

दिखे रणबीर कपूर 

इस अवार्ड फंक्शन के लिए आलिया भट्ट के साथ उसको चीयर करने पति रणबीर कपूर भी आ पहुंचे।

Image: Instagram

दे रहे थे कपल गोल्स

नैशनल अवार्ड विजेती एक्ट्रेस आलिया भट्ट और उसके पति रणबीर कपूर को एकदूसरे के साथ यूं देख कर उनके फैन्स का दिल पिघल गया। 

Image: Instagram

आलिया भट्ट से अल्लू अर्जुन तक, देखें किन्होंने जीता नैशनल फिल्म अवार्ड!

Image: Instagram