By Tejal Limaje
करण जौहर की फिल्म
करण जौहर निर्देशित कुछ कुछ होता है 16 अक्टूबर साल 1998 को रिलीज हुई थी और सुपरहिट साबित हुई थी।
Image: Instagram
फराह ने किया था कैमियो
करण जौहर की फिल्म में फराह खान ने एक कैमियो रोल किया था, वह रानी मुखर्जी, शाहरुख खान के सतह भी शूटिंग के वक्त नजर आती थी।
Image: Instagram
बेहतरीन गाने
कुछ कुछ होता है के एक से बढ़कर एक बेहतरीन गानों ने लोगों का दिल जीत लिया था।
Image: Instagram
प्यार और दोस्ती
शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी अभिनीत इस फिल्म ने लोगों को प्यार और दोस्ती का एक नया रूप दिखाया।
Image: Instagram
लव ट्रायंगल
शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी के इस खूबसूरत से लव ट्रायंगल को लोगों ने खूब पसंद किया।
Image: Instagram
शानदार कलाकार
इस फिल्म में करण जौहर ने मुख्य कलाकारों के साथ ही अनुपम खेर, फरीदा जलाल, अर्चना पुरन सिंह जैसे कई शानदार कलाकारों को लिया था।
Image: Instagram
फिरसे थिएटर में
16 अक्टूबर को कुछ कुछ होता है को 25 साल पुरे होने वाले है और इसीलिए फिल्म मेकर्स ने ये फिल्म फिरसे एक बार थिएटर में प्रदर्शित करने की घोषणा की है।
Image: Instagram
कुछ कुछ होता है से रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तक, ये है करण जौहर की सबसे स्टाइलिश फिल्में!
Image: Instagram