Kolkata से Ahmedabad तक, इन मशहूर Navratri पंडाल को भेंट देना ना करें मिस!

By Tejal Limaje

Kolkata, West Bengal

ये जगह दुर्गा पूजा के लिए काफी मशहूर है, यहाँ जगह जगह पर खूबसूरत और भव्य पंडाल स्थापित किए जाते है। 

Image: Instagram

Ahmedabad

महात्मा गांधी की इस पवित्र भूमि पर दशहरे के साथ ही नवरात्री का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है, साथ ही यहाँ भव्य पंडाल भी देखने मिलते है।

Image: Instagram

Mumbai

कोलकाता और अहमदाबाद के साथ ही मुंबई में भी नवरात्री के लिए भव्य और खूबसूरत पंडाल की स्थापना की जाती है।

Image: Instagram

Katra, Jammu and Kashmir

जम्मू और कश्मीर के कटरा क्षेत्र में भी हिंदूओं द्वारा नवरात्री का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है, वह के पंडाल भी देखने लायक होते है।

Image: Instagram

Varanasi

वाराणसी में हिंदू लोगों द्वारा रीती रिवाजों के साथ नवरात्री का त्यौहार मनाया जाता है, वही यहाँ के पंडाल भी खूबसूरत होते है।

Image: Instagram

Guwahati

नवरात्री के दौरान पुरे असम के साथ ही गुवाहाटी में भव्य और खूबसूरत पूजा पंडाल स्थापित किए जाते है।

Image: Instagram

Shefali Shah से Monal Gajjar तक, Navratri के लिए ले इन एक्ट्रेसेस से आउटफिट आईडिया!

Image: Instagram