Diana Penty ने शेयर किया अपनी तस्वीरों का एक प्यारा सा अल्बम, देखें कैसे गया उसका सितम्बर!

Tejal Limaje

शेयर की तस्वीरें

डायना पेंटी ने सितम्बर महीने में खींची कुछ प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर की है।

Image: Instagram

स्टाइलिश सितम्बर

डायना सितम्बर महीने में काफी घूमी थी, और जगह जगह पर उसने कई तस्वीरें खींची।

Image: Instagram

क्लासी घड़ी

क्लासी घड़ी के साथ साथ कुछ स्टाइलिश कड़े दिखाते हुए डायना के कप में कोई ड्रिंक नजर आ रहा है।

Image: Instagram

सनकिस्ड

सूरज की धुप डायना के चेहरे पर पड़ी दिखाई दे रही है, जिससे उसकी त्वचा काफी चमक रही है। 

Image: Instagram

तरह तरह का नाश्ता

भारतीय पोहे के साथ ही डायना ने फल, पैनकेक्स और इतर कई तरह की डिशेस का आस्वाद भी लिया।

Image: Instagram

कॉफी

डायना ने अपनी पसंदीदा कॉफी को हाथों में पकड़े हुए भी एक प्यारी तस्वीरें शेयर की है। 

Image: Instagram

ताज महल का नजारा

पिछले महीने डायना ने आगरा के ताज महल को भेंट दी थी, यह तस्वीर उसके होटल रूम की खिड़की से लिया हुआ है।

Image: Instagram

त्वचा की देखभाल

डायना ने इस ट्रिप के दौरान अपनी त्वचा को हायड्रेट रखते हुए फेसमास्क का इस्तेमाल किया और ढेर सारा नींबू पानी भी पिया। 

Image: Instagram

Diana Penty ने आगरा के Taj Mahal को दी भेंट!

Image: Instagram