TYFC की Kusha Kapila Tarun Tahiliani के गोल्ड लहंगे में बिखेर रही अपनी खूबसूरती!

Tejal Limaje

क्लासी लुक

थैंक यू फॉर कमिंग में नजर आने वाली कुशा कपिला ने का ये बेहद क्लासी लुक देख आप अपनी नजरें हटा नहीं पाओगे। 

Image: Instagram

गोल्ड लहंगा

मशहूर डिजायनर तरुण तहिलानी के क्लासी गोल्ड लहंगे में कुशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।  

Image: Instagram

असाधारण डिजाइन

तरुण तहिलानी के क्लासी कलेक्शन का यह असाधारण लहंगा पहने कुशा किसी अप्सरा की तरह दिखाई दे रही है।

Image: Instagram

क्लासी मेकअप

खूबसूरत गोल्ड लहंगे पर कुशा ने स्मोकी आई मेकअप कैरी किया है, जो उसके लुक में चार चाँद लगा रहा है।

Image: Instagram

यूनिक ज्वेलरी

कुशा कपिला ने बेहतरीन लहंगे पर बड़े से गोल्ड और स्टोन के इयररिंग्स और मैचिंग चूड़ियां पहनी है।  

Image: Instagram

लग रही खूबसूरत

तरुण तहिलानी के इस असाधारण यूनिक लहंगे में कुशा कपिला की खूबसूरती उभर कर सामने आ रही है। 

Image: Instagram

कुशा कपिला की तरह भूरी आँखों के लिए ये 7 आई मेकअप हैक्स आएंगे काम.. 

Image: Instagram