Tejal Limaje
सिल्क साड़ी
अपने इस खूबसूरत लुक के लिए मौनी रॉय ने रॉ मैंगो ब्रांड की क्लासिक गुलाबी सिल्क साड़ी चुनी थी, सुनहरा थ्रेड वर्क किया था।
Image: Instagram
हेवी ज्वेलरी
इस खूबसूरत सिल्क साड़ी पर मौनी ने फाल्गुनी मेहता की गोल्ड हेवी ज्वेलरी कैरी की है।
Image: Instagram
क्लासिक हार
मौनी ने गले में चोकर और लंबे हार के साथ ही मैचिंग इयररिंग्स पहने है जो उसपर सुंदर लग रहे है।
Image: Instagram
क्लासी मेकअप
मौनी ने अपना क्लासी सिग्नेचर मेकअप करते हुए आँखों में खूबसूरत काजल लगाया है और माथे पर बिंदी लगा कर अपना लुक पूरा किया है।
Image: Instagram
हेयरस्टाइल
खूबसूरत गुलाबी सिल्क साड़ी और क्लासी ज्वेलरी के साथ मौनी ने बालों का बन बांधा है।
Image: Instagram
लग रही महारानी
मौनी रॉय इस क्लासी लुक में किसी महारानी की तरह सुंदर नजर आ रही है।
Image: Instagram
शिमरी गाउन में गजब ढा रही Sultan Of Delhi की Mouni Roy, दिखा रही अपनी हॉट अदाएं!
Image: Instagram