शुद्ध देसी घी से पाएं Deepika Singh की तरह बेदाग निखरी त्वचा!

Tejal Limaje

है टीवी की मशहूर एक्ट्रेस

टीवी की मशहूर सीरियल दिया और बाती हम की एक्ट्रेस दीपिका सिंह की त्वचा बेदाग और खूबसूरत है। 

Image: Instagram

ऐसे पाएं बेदाग त्वचा

दीपिका की तरह बेदाग त्वचा पानी हो तो घर में बने शुद्ध देसी घी का इस्तेमाल करें। 

Image: Instagram

ऐसे लगाए

एक से दो चम्मच घी ले और उसमे 3-4 बूंदें नींबू का रस मिलाएं। 

Image: Instagram

आएगा ग्लो

घी और नींबू के रस के इस मिश्रण को रोजाना सोने से पहले अपनी त्वचा पर लगाए और अच्छे से मसाज करें।

Image: Instagram

ये है फायदे

घी से त्वचा दीपिका सिंह की तरह नैचुरली हाइड्रेटेड रहती है और चेहरे पर चमक बनी रहती है।

Image: Instagram

करें मसाज

चेहरे के साथ साथ आप पुरे शरीर को भी घी के इस मिश्रण से मसाज कर सकते है, जिससे त्वचा मुलायम और बेदाग होगी। 

Image: Instagram

दीपिका सिंह गर्मियों में अपनी खूबसूरत त्वचा का ऐसे रखती है ध्यान!

Image: Instagram