ये है Anushka Shetty के गुलाबी गालों का राज, जरूर फॉलो करें ये स्टेप्स!

Image: Instagram

बाहुबली स्टार

फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाने वाली अनुष्का शेट्टी की खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया। 

Image: Instagram

है गुलाबी गाल

अनुष्का की त्वचा काफी खूबसूरत है और उसके गाल भी गुलाबों से नैचुरली गुलाबी और मुलायम है।

Image: Instagram

एलोवेरा है राज

अगर आपको भी अनुष्का की तरह नैचुरली गुलाबी गाल पाने है तो सिर्फ एलोवेरा के इस्तेमाल से आप पा सकती है।

Image: Instagram

स्टेप 1

मार्किट में मिलने वाला एलोवेरा जेल या घरेलु पौधे से निकाला हुआ ताजा एलोवेरा जेल आप इस्तेमाल करें। 

Image: Instagram

स्टेप 2

चेहरे को पानी से अच्छे से धो ले और सूखे टॉवल से पोंछ ले।

Image: Instagram

स्टेप 3

एक कटोरे में एलोवेरा जेल ले और उसमे थोड़ा शहद मिला कर इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छे से लगाएं।

Image: Instagram

स्टेप 4

एलोवेरा जेल और शहद के मिश्रण को लगाने के बाद 15-20 मिनट तक उसे चेहरे पर वैसे ही सूखने दे।

Image: Instagram

स्टेप 5

15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ धो ले और फिर अपने गालों पर अनुष्का की तरह चमक देखें!

Image: Instagram

अनुष्का शेट्टी को है अपने पेट डॉग जेन से बेहद प्यार, देखे तस्वीरें!

Image: Instagram