Bigg Boss OTT 2 की Jiya Shankar की तरह ऐसे रखें अपने हाइलाइट्स का ख्याल!

Tejal Limaje

काफी स्टाइलिश है एक्ट्रेस

हाल ही में Bigg Boss OTT 2 में नजर आई जिया शंकर एक बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस है। 

Image: Instagram

हायलाइट्स का रखें ख्याल

अगर जिया शंकर की तरह आपको भी अपने हाइलाइट्स का ख्याल रखना है तो आगे बताए तरीके जरूर आजमाएं!

Image: Instagram

स्टेप 1

अगर आपने बालों को नया नया कलर लगाया है, तो बालों को तीन दिनों बाद ही धोए।

Image: Instagram

स्टेप 2

बालों के हाइलाइट्स को संभाले रखने के लिए उन्हें कलर करने के बाद हमेशा कलर प्रोटेक्टेंट शैम्पू ही इस्तेमाल करें। 

Image: Instagram

स्टेप 3

बालों को हाइलाइट करने के बाद जिया शंकर की तरह बालों को कम से कम समय शैम्पू लगाएं, जिससे बालों को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

Image: Instagram

स्टेप 4

जिया बालों को धोने के बाद कंडीशनर इस्तेमाल करना नहीं भूलती, आप भी मत भूलें। 

Image: Instagram

स्टेप 5

बालों को हमेशा ड्रायर से ना सुखाएं, उन्हें ड्रायर, स्ट्रेटनर, कर्लर जैसे हीटिंग प्रोडक्ट्स से दूर रखें।  

Image: Instagram

स्टेप 6

जिया शंकर की तरह अंडे और मायोनीज से घर में बना हुआ कंडीशनर इस्तेमाल करना बालों के हाइलाइट्स के लिए बेहतर साबित होगा।

Image: Instagram

Bigg Boss OTT 2 की Jiya Shankar के मोटे Eyebrows का ये है राज!

Image: Instagram