Image: Instagram

Jannat Zubair की तरह घने बालों के लिए मेथी के दानों से बना ये तेल करें इस्तेमाल!

Image: Instagram

टेलीविजन एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के लंबे घने बाल देख कोई भी उसका दीवाना हो जाता है। 

Image: Instagram

अगर आप भी जन्नत की तरह खूबसूरत लंबे और घने बाल चाहती है, तो ये नुस्खा जरूर आजमाएं। 

Image: Instagram

मेथी के दानों से बना तेल आपके बालों को लंबे, मजबूत और घने बना देगा, आपको बस करना ये है की...  

Image: Instagram

नारियल तेल या आपको जो तेल बालों के लिए इस्तेमाल करना है वह एक पैन में गरम करें। 

स्टेप 1

Image: Instagram

जब तेल गुनगुना हो जाएं, तब उसमे मेथी के दाने डालें और गैस बंद कर दे। आप मेथी के दानों को पीस कर उसका पाउडर भी डाल सकते है।

स्टेप 2

Image: Instagram

इस तेल को एक साफ बोतल में डालें और 10-15 दिनों के लिए वैसे ही रहने दे। 

स्टेप 3

Image: Instagram

10-15 दिनों बाद तेल की बोतल निकालें और देखें की मेथी के दानों का अर्क तेल में उतर आया होगा, जिस वजह से तेल गहरे रंग का होता है।

स्टेप 4

Image: Instagram

इस तेल को रोजाना या जब आपको बाल धोने हो, उसके एक रात पहले बालों को लगाएं रखें। दूसरे दिन बाल अच्छे से धो ले।

स्टेप 5

Image: Instagram

ऐसे मिलती है Jannat Zubair को खूबसूरत बेदाग Glass skin!