Image: Instagram
Image: Instagram
दिग्गज अभिनेत्री सीमा देव को मराठी फिल्मों के साथ ही हिंदी इंडस्ट्री में भी उनके बेहतरीन अभिनय के योगदान के लिए जाना जाता है।
Image: Instagram
मराठी फिल्म जगाच्या पाठीवर में उन्होंने एक्टर रमेश देव के साथ काम किया और दोनों एकदूसरे से प्यार कर बैठे।
Image: Instagram
वही साल 1963 में रमेश और सीमा ने एकदूसरे से शादी कर ली और परिवार की शुरुवात की।
Image: Instagram
रमेश देव और सीमा देव को दो बेटे हुए, जिनका नाम अजिंक्य और अभिनय है, जो काफी मशहूर है।
Image: Instagram
सीमा और रमेश देव का बड़ा बेटा अजिंक्य देव ने भी मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी चमक दिखाई और काफी लोकप्रियता हासिल की।
Image: Instagram
सीमा देव के दूसरे बेटे अभिनय भी आज के दिन बॉलीवुड के एक जाने माने निर्देशक है, उन्होंने फोर्स 2, गेम, देली बेली जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
Image: Instagram
सीमा और रमेश देव के दोनों बेटों की भी शादी हो चुकी है और इनका एक बड़ा सा फला फुला परिवार है।
Image: Instagram
दिग्गज अभिनेता रमेश देव का पिछले साल (2022) निधन हो गया, जिस के बाद सीमा देव हमेशा बीमार रहने लगी।
Image: Instagram
दिग्गज अभिनेत्री Seema Deo का निधन; Rajesh Khanna, Amitabh Bachchan के साथ Anand में कर चुकी थी काम!