Image: Instagram
Image: Instagram
नागिन की सुरभि ज्योति टीवी की स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक है।
Image: Instagram
एक्ट्रेस के कई फैन फॉलोइंग है, उसके स्टाइल से कई लड़कियां प्रेरणा लेती है।
Image: Instagram
जहां सुरभि हमेशा बेहद फैशनेबल ज्वेलरी पहनती है, वही उसके ट्रेडिशनल इयररिंग्स भी काफी खूबसूरत होते है।
Image: Instagram
कई बार सुरभि ट्रेडिशनल आउटफिट्स पर बड़े बड़े खूबसूरत इयररिंग्स पहने दिखाई देती है।
Image: Instagram
ट्रेडिशनल आउटफिट्स में सुरभि बड़े झुमके, चांदबालियाँ और ऑक्साइड इयररिंग्स पहनती है।
Image: Instagram
सुरभि को ट्रेडिशनल कपड़ों पर बड़े बड़े और लंबे इयररिंग्स पहनना मानो बेहद पसंद है।
Image: Instagram
मोती, कुंदन, स्टोन, सिल्वर और गोल्डन इयररिंग्स पहनना सुरभि को अच्छा लगता है।
Image: Instagram
पंजाबी सूट, साड़ी, लहंगे पर सुरभि खूबसूरत और पारंपरिक इयररिंग्स भी पहनती है, जो उसपर काफी जंचते है।
Image: Instagram
Surbhi Jyoti की तरह न्यूड लिपस्टिक लगाने के ये है 5 शानदार तरीके!