Image: Instagram

Disha Patani की तरह पानी है निखरी त्वचा? ये घरेलु नुस्खें आएंगे काम!

Image: Instagram

बाघी 2 एक्ट्रेस दिशा पाटनी की सुंदरता से हम सभी लोग वाकिफ है। 

Image: Instagram

अपनी सुंदरता को बनाएं रखने और त्वचा को बेदाग और निखरी बनाने के लिए दिशा काफी कुछ करती है। 

Image: Instagram

अगर आपको भी दिशा की तरह सुंदर निखरी त्वचा पानी है, तो इन घरेलु नुस्खों को जरूर आजमाएं। 

Image: Instagram

पानी में खीरा, नींबू और कुछ मिंट के पत्ते डालकर ये पाने दिन भर पिए, इससे स्किन डिटॉक्स हो जाएगी। 

डिटॉक्स पानी

Image: Instagram

नारियल के तेल से त्वचा पर रोजाना मालिश करने से चेहरा चमक जाता है। 

नारियल का तेल

Image: Instagram

नींबू को दो हिस्सों में काट कर उससे चेहरे पर हलके से मसाज करें, त्वचा के दाग धब्बे कम हो जाते है। 

नींबू

Image: Instagram

सेब का सिरका और थोड़ा पानी मिलाकर उसे चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है और वह चमकने लगती है।

सेब का सिरका

Image: Instagram

टमाटर की स्लाइज लेकर उसे चेहरे पर हलके से घिसे, ऐसा करने से त्वचा हाइड्रेट हो जाएगी और चमकने लगेगी।

टमाटर

Image: Instagram

पतली कमर पाने के लिए Kanguva की Disha Patani रोजाना खाती है ये चीज!