Image: Instagram

Ramya Krishnan की तरह ऐसे करें खूबसूरत स्मोकी आई मेकअप!

Image: Instagram

बाहुबली एक्ट्रेस राम्या कृष्णन 52 वर्ष की उम्र में भी काफी खूबसूरत है। 

Image: Instagram

राम्या की आंखें बेहद खूबसूरत है और एक्ट्रेस कई बार उन्हें और सुंदर बनाने के लिए स्मोकी आई मेकअप करती है। 

Image: Instagram

आपको भी राम्या की तरह स्मोकी आई मेकअप करना है तो ये आसान स्टेप्स जरूर अपनाएं। 

Image: Instagram

सबसे पहले अपनी पलकों पर ब्रांडेड और सूट होने वाला प्राइमर अच्छे से लगा ले। 

स्टेप 1

Image: Instagram

अपने आउटफिट के हिसाब से आईशैडो कलर चुनें और पलकों पर ब्रश की मदद से हल्के से लगाएं। 

स्टेप 2

Image: Instagram

अब डार्क आईशैडो लेकर ब्रश से पलकों पर दूसरी परत लगाएं और अच्छे से ब्लेंड करें। 

स्टेप 3

Image: Instagram

आईलैशेज के ऊपर काजल लगाए और ब्रश की मदद से उसे थोड़ा फैलाएं। 

स्टेप 4

Image: Instagram

फिरसे एक बार काजल की अच्छी परत लगा कर उसे अच्छे से विंग्ड शेप दे और आई लैशेज को मस्कारा लगाए। 

स्टेप 5

Image: Instagram

Made In Heaven 2 की Mona Singh की तरह चमकदार त्वचा पाने के लिए ये नुस्खा करें ट्राई!