Image: Instagram

साऊथ के हाईएस्ट पेड एक्टर Mahesh Babu की नेट वर्थ जानकर आ जाएंगे चक्कर!

Image: Instagram

साऊथ में कई हिट फिल्मे देने वाले 48 वर्षीय सुपरस्टार महेश बाबू सबसे अधिक कमाने वाले एक्टर्स में से एक है।

Image: Instagram

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कई गावों को महेश बाबू ने गोद लिया है, इसके साथ ही बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए भी एक्टर काफी पैसा खर्चा करते है।  

Image: Instagram

आपको जानकर हैरानी होगी की, एक्टर के पास प्राइवेट प्लेन और आलीशान वैनिटी वैन भी है।  

Image: Instagram

हैदराबाद में उनका एक बेहद आलिशान बंगला है, जिसकी कीमत लगभग 28 करोड़ कही जा रही है। 

Image: Instagram

हाल ही में महेश बाबू ने हैदराबाद में और एक नया घर ख़रीदा है, जिसकी कीमत भी करोड़ों में बताई जा रही है। 

Image: Instagram

2005 में एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से शादी करने वाले महेश बाबू की कुल संपत्ति 256 करोड़ के आसपास है। 

Image: Instagram

एक फिल्म के लिए महेश बाबू 40 से 50 करोड़ चार्ज करते है और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों की कमाई करते है। 

Image: Instagram

एक्टर के घर में ब्रांडेड कारों का आशियाना है, उनके गराज में रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज और ऑडी जैसी कारों का कलेक्शन है। 

Image: Instagram

तेलुगु सुपरस्टार Mahesh Babu हेल्दी रहने के लिए नाश्ते में खाते है ये डिश, जान ले रेसिपी!