Image: Instagram

Akshara Singh की तरह ऐसे रखें बालों के Highlights का ख्याल!

Image: Instagram

भोजपुरी बाला अक्षरा सिंह पर हाइलाइट किए रंगीन बाल काफी जंचते है।

Image: Instagram

लेकिन एक्ट्रेस अपने खूबसूरत कलर किए बालों का उतना ही ख्याल रखती है।

Image: Instagram

अगर आपने भी बालों को हाइलाइट किया है, तो इन आसान तरीकों से उनका ख्याल जरूर रखें।

Image: Instagram

नारियल का तेल बालों के लिए मानों एक गुणकारी दवाई है। इसके रोजाना मालिश से बालों के हाइलाइट्स की सुरक्षा कर सकते है। 

Coconut Oil

Image: Instagram

यानी सफेद सिरका बालों के रंग को टिकाने में मददगार साबित होता है।

White Vinegar

Image: Instagram

बालों को हाइलाइट करने के बाद कोई भी आपको यही सुझाव देगा की आपको कलर प्रोटेक्टंट शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए। 

Color Protectant Shampoo

Image: Instagram

बालों को हाइलाइट करने के बाद धुप से बचना चाहिए, इसीलिए बालों को स्कार्फ बांधें।

Avoid Sunlight

Image: Instagram

मेयोनीज में पाया जाने वाला प्रोटीन बालों के रंग को बनाए रखने में काफी मददगार साबित होता है।

Mayonnaise

Image: Instagram

साड़ी पहने ब्यूटी क्वीन दिखती है अक्षरा सिंह, देखे तस्वीरें!