Image: Instagram

Disneyland घूमने गए Soha Ali Khan, Kunal Kemmu और बेटी Inaaya, कितनी प्यारी हैं ये तस्वीरें!

Image: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान हमेशा अपने पति और बेटी के साथ अलग अलग जगहों पर घूमती हुई नजर आती है।

Image: Instagram

वही अभी एक्ट्रेस पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया नौमी के साथ डिज़्नीलैंड पहुँच गई है।

Image: Instagram

सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपने डिज़्नीलैंड के ट्रिप की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की है।

Image: Instagram

बेटी इनाया नौमी के साथ सोहा भी बच्ची बन गई है और डिज़्नीलैंड में पति के साथ मजे करती दिखाई दे रही है।

Image: Instagram

सोहा की बेटी इनाया भी इस ट्रिप का लुफ्त उठा रही है और अपने पसंदीदा डिज़्नी किरदारों के साथ तस्वीरें खिंचवा रही है।

Image: Instagram

अपने मम्मी पापा के साथ डिज़्नीलैंड में इनाया काफी मजे लूटती दिख रही है। 

Image: Instagram

सोहा और कुणाल बॉलीवुड के वो कपल है जो हमेशा शानदार जगहों पर घुमने चले जाते है।

Image: Instagram

सोहा अली खान और कुणाल खेमू इस डिज़्नीलैंड के ट्रिप में भी बेहद एंजॉय करते दिखाई दे रहे है।

Image: Instagram

Soha Ali Khan की तरह करनी है बाहर Exercise? ध्यान रखें इन बातों का!