Image: Instagram

Raveena Tandon की बेटी Rasha Thadani जैसे Glass Hair पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स!

Image: Instagram

बॉलीवुड की टिप टिप गर्ल रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी युवाओं में काफी मशहूर है।

Image: Instagram

राशा अपनी खूबसूरती के साथ ही बालों का भी अच्छे से ख्याल रखती है।

Image: Instagram

राशा थडानी की तरह खूबसूरत ग्लास हेयर पाने के लिए ये Korean हेयर केयर रूटीन जरूर ट्राई करें।

Image: Instagram

सबसे पहले तो बालों को अच्छे शैम्पू से धोए और कंडीशनर भी लगाए।

स्टेप 1

Image: Instagram

बालों को अच्छे से धोने और कंडीशनिंग करने के बाद उनपर अच्छे ब्रांड का हीट प्रोटेक्टेंट लगाए, जिससे उनकी सुरक्षा हो और वह फ्रिजी ना रहे।

स्टेप 2

Image: Instagram

हीट प्रोटेक्टेंट लगाने के बाद बालों को अच्छे से ब्लो-ड्राई करें। 

स्टेप 3

Image: Instagram

बालों को फ्लैट आयरन से स्ट्रेट करें, जिससे बालों को कांच की तरह चमकदार लुक आएगा।

स्टेप 4

Image: Instagram

पुरे दिन ग्लास हेयर लुक बना रहने के लिए एंटी-फ्रिज हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करे और अपना लुक पूरा करें।

स्टेप 5

Image: Instagram

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की तरह कैट आई आईलाइनर कैसे लगाएं?